VHT: कौन हैं अमन राव? विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया, अमेरिका में हुए हैं पैदा

Who is aman rao: अमेरिका में जन्मे अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोका।
Who is aman rao: अमेरिका में जन्मे हैदराबाद के बैटर अमन राव ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल जैसी मजबूत पेस अटैक के सामने दोहरा शतक जड़ इतिहास रचने का कारनामा किया। निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अमन ने 154 गेंद में 200 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 13 छक्के उड़ाए। अमन के इस दोहरे शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए।
अमन राव ने हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर सिक्स उड़ाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने अपने 200 में से 120 रन मोहम्मद शमी, आकाश और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बनाए। आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में अमन राव को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा। ये उनका विजय हजारे ट्रॉफी में उनका सिर्फ तीसरा ही मुकाबला था।
आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में अमन राव को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख में खरीदा था। ये उनका विजय हजारे ट्रॉफी में उनका सिर्फ तीसरा ही मैच था। अमन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी से सबको प्रभावित किया था। उस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर के ओवर में 24 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट झटके हैं। हालांकि, सबसे सफल गेंदबाज भी रहे थे। आकाशदीप ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 78 रन दिए थे। मुकेश कुमार भी अपने 10 ओवर पूरे नहीं किए थे। मुकेश के 7 ओवर में 55 रन दिए थे।
