ind vs pak: संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे? कोच ने कर दिया साफ

sanju samson batting position
X

संजू सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे?

ind vs pak, asia cup 2025: शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन पर बहस तेज हो गई है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोच सितांशु कोटक ने सैमसन की बैटिंग पोजीशन साफ कर दी।

ind vs pak, asia cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के भीतर संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन को लेकर बहस छिड़ गई। हाल के समय में बतौर ओपनर शानदार फॉर्म में रहे संजू को शुभमन गिल की वापसी के बाद ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ा है। अब सवाल यह है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ किस पोजीशन पर उतारा जाएगा।

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस पर तस्वीर साफ करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'संजू सैमसन बहुमुखी खिलाड़ी हैं। उन्होंने नंबर 5 या 6 पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे वहां नहीं खेल सकते। हर खिलाड़ी अपनी भूमिका जानता है। पिछला मैच उन्होंने नंबर 3 पर नहीं खेला, इसका मतलब यह नहीं कि अगली बार भी ऐसा ही होगा।'

सैमसन किस नंबर पर बैटिंग करेंगे?

दरअसल, सैमसन ने पिछले एक साल में बतौर ओपनर तीन शतक जड़े हैं और खुद को रोहित शर्मा का भरोसेमंद विकल्प साबित किया है। लेकिन गिल की वापसी ने समीकरण बदल दिए। टीम मैनेजमेंट उन्हें अब अहम नंबर 3 पर आजमा सकता है, ताकि शुरुआती विकेट गिरने पर पारी को संभाला जा सके।

सैमसन फिनिशर का रोल भी निभा सकते

कोच कोटक ने साफ किया कि टीम की बल्लेबाजी ऑर्डर लचीली है और कप्तान और मैनेजमेंट मैच की स्थिति के हिसाब से फैसला करेंगे। संजू खुद भी किसी भी पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, आंकड़े बताते हैं कि मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन ओपनिंग जितना प्रभावी नहीं रहा। इसके बावजूद टीम को भरोसा है कि जरूरत पड़ने पर वे फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को है। राजनीतिक तनाव के बीच यह मैच हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहेगा। बीसीसीआई और भारतीय टीम ने साफ किया है कि वे सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और मैदान के बाहर की हलचल को खेल से अलग रखना चाहते हैं।

टीम इंडिया ने सैमसन को लेकर रणनीति तैयार कर ली है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हाई-प्रेशर मुकाबले में उन्हें किस पोजीशन पर उतारा जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story