ind vs eng: 'मेरा पसंदीदा पत्रकार कहां जिसने...'कोहली की तरह भूलते नहीं गिल, जीत के बाद इंग्लिश जर्नलिस्ट को दिखाया आईना

Shubman gill press conference
india vs england 2nd test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर एजबेस्टन टेस्ट में पटखनी देकर ऐसा काम कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ था। एजबेस्टन, बर्मिंघम, जहां भारत पिछले 58 साल में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका था। वहां इस बार इतिहास बदल गया। जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार पेसर की गैरहाज़िरी में टीम से ज़्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।
टेस्ट जीतने के बाद जब शुभमन गिल मीडिया से बात करने आए, तो उनकी आंखें किसी को ढूंढ रही थीं। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मेरा पसंदीदा पत्रकार कहां है? मैं उसे देखना चाहता था।' दरअसल, यही वो पत्रकार था जिसने मैच से पहले गिल को भारत के एजबेस्टन में हार के पुराने आंकड़े याद दिलाए थे।
गिल ने जवाब में कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर विश्वास नहीं करता। बीते 58 सालों में 8 टेस्ट खेले गए, अलग-अलग टीमें रहीं। लेकिन मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड आने वाली सबसे बेहतर भारतीय टीम हैं और इस सीरीज़ को जीतने की पूरी काबिलियत रखते हैं।'
I asked the question… and Shubman roasted the British journalist with a smile 😎🔥
— Ankan Kar (@AnkanKar) July 6, 2025
Watch the full clip — this one’s gold! 🧨#ENGvIND #ShubmanGill #PressConference pic.twitter.com/kCwv65TNTH
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया, खासकर जब टीम बुमराह के बिना उतरी। गिल ने तेज गेंदबाज़ी यूनिट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हम कहीं भी 20 विकेट ले सकते हैं। सिराज, आकाश और प्रसिद्ध की जोड़ी ने दोनों छोर से लगातार दबाव बनाया। छोटे-छोटे मौके वहीं से हमारे हक में गए और वहीं से मैच पलटा।'
दूसरी नई गेंद का असर बताते हुए गिल बोले, 'जब गेंद पुरानी हो जाती है और पिच सपाट होती है, तब रन रोकना मुश्किल होता है। लेकिन जैसे ही हमने दूसरी नई गेंद ली, खेल का रुख बदल गया।'
गिल ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि IPL 2025 के आखिरी फेज़ में ही उन्होंने इंग्लैंड सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी थी। गिल ने कहा, 'हम बाहर के शोर पर ध्यान नहीं देते। हर मैच के बाद लोगों की राय बदल जाती है। लेकिन असली बात यह है कि आपके टीममेट्स आप पर भरोसा करते हैं या नहीं।'
इस एतिहासिक जीत के बाद भारत ने न सिर्फ सीरीज़ में बढ़त बना ली, बल्कि इंग्लैंड में एक नई उम्मीद भी जगा दी है। गिल की कप्तानी, गेंदबाज़ों की धार और टीम का जज़्बा, सबने मिलकर इतिहास रच दिया।
