ind squad for eng: इंग्लैंड के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? तारीख हुई पक्की, नया टेस्ट कप्तान भी मिलेगा

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान शनिवार को होगा।
india's test squad for england: भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? इस पर से पर्दा 24 मई यानी शनिवार को हट जाएगा। इस दिन बकायदा बीसीसीआई मुंबई में दोपहर 1.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और इसमें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। जाहिर सी बात है कि जब टीम की घोषणा होगी तो कप्तान और उपकप्तान का ऐलान भी होगा। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे और वो कप्तान के अलावा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेंगे। शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से ही ये कयास लग रहे हैं कि कौन भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान होगा।
वैसे, रोहित शर्मा के डिप्टी का रोल निभा रहे जसप्रीत बुमराह सीधी पसंद होने चाहिए थे लेकिन ऐसी खबरें सामने आईं थी कि फिटनेस और वर्कलोड को देखते हुए बुमराह ने खुद कप्तान बनने से इनकार कर दिया था। ऐसे में गिल रेस में आगे निकल गए। एक नाम ऋषभ पंत का भी था लेकिन उन्हें फिलहाल टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जा सकता है। उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
कप्तानी के अलावा टेस्ट स्क्वॉड की तस्वीर काफी हद तक साफ है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने रोहित की गैरहाजिरी में ऑस्ट्रेलिया में ये रोल निभाया था। वहीं, रिजर्व ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन और साईं किशोर मौजूद हैं।
इस बात को लेकर भी कयास लग रहे हैं कि करुण नायर,सरफराज खान और श्रेयस अय्यर को बतौर स्पेशलिस्ट बैटर रखा जाएगा। आऱ अश्विन के संन्यास के बाद मुख्य स्पिनर का रोल रवींद्र जडेजा निभा सकते हैं। अगर भारत दो स्पिनर के साथ जाता है तो फिर कुलदीप यादव के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जा सकती है क्योंकि वो बैटिंग भी कर लेते हैं। मुख्य विकेटकीपर का रोल पंत निभाएंगे और ध्रुव जुरेल रिजर्व विकेटकीपर हो सकते हैं।
पेस अटैक में टीम मैनेजमेंट के सामने चुनौती होगी क्योंकि बुमराह पूरे पांच टेस्ट खेले, ऐसा मुश्किल दिख रहा है। वो पूरी सीरीज के लायक फिट नहीं हैं। वहीं, मोहम्मद शमी की फिटनेस भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। शमी को ड्रॉप भी किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अगर पांच पेसर के साथ टीम जाती है तो फिर आकाश दीप और हर्षित राणा भी हिस्सा हो सकते है।