Team India: अब कब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी? अगले 5 महीने में किन टीमों से टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

India's next cricket series 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अगले 5 महीने में किससे भिड़ेगी, यहां जानें।
india cricket schedule 2025: इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट सीरीज़ के बाद, टीम इंडिया अब कब मैदान में उतरेगी, ये सवाल फैंस के मन में जरूर होगा तो बता दें कि फिलहाल टेस्ट सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिलेगा। सितंबर में यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप तक भारत कोई भी टेस्ट या सीमित ओवर की सीरीज नहीं खेलेगा।
हाल के सालों में भारतीय टीम के लिए 30 दिनों से ज़्यादा का ब्रेक असामान्य रहा है। हालांकि, यह ब्रेक इसलिए है क्योंकि भारत और बांग्लादेश ने अगस्त के तीसरे हफ़्ते में होने वाली अपनी सफ़ेद गेंद की सीरीज़ को स्थगित करने पर आपसी सहमति जताई है। वरना अगस्त में भी टीम इंडिया मैदान पर ही नजर आती।
सितंबर में एशिया कप में उतरेगी टीम इंडिया
सितंबर से आगे भारत का नया क्रिकेट सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है। एशिया कप से शुरुआत होगी। एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच शेड्यूल है। 19 सितंबर को भारत की टक्कर लीग स्टेज में ओमान से होगी। अगर भारत आगे पहुंचता है तो आगे पाकिस्तान से एक और मुकाबला हो सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर शामिल ज़्यादातर खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए आराम दिए जाने की उम्मीद है, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज़ में नहीं खेलेंगे, क्योंकि 2024 में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद उन्होंने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
अगली रेड बॉल सीरीज वेस्टइंडीज से
टीम इंडिया अब अगली टेस्ट सीरीज अक्तूबर में खेलेगी। तब वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आएगी। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
वेस्टइंडीज सीरीज़ खत्म होने के 5 दिन बाद ही, भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा और सीमित ओवरों के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तहत पर्थ में एक वनडे मैच खेलेगा। भारत को तीन वनडे मैच और उसके बाद पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ में वापसी करने की उम्मीद है। वनडे ही ऐसा फॉर्मेट है, जिससे दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
इस साल के अंत में, गत विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका नवंबर और दिसंबर में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के पूर्ण दौरे के लिए भारत आएगा।
