WLC 2025: क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्या है? जिसमें IND vs PAK मैच रद्द हुआ

What is cricket’s World Championship of Legends: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसका जवाब तो आने वाले वक्त में मिलेगा लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट के मैदान में दोनों मुल्कों के रिश्ते की खटास का असर दिख गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई यानी रविवार को एजबेस्टन में महामुकाबला खेला जाना था लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच से पहले कई भारतीय खिलाड़ी पीछे हट गए थे। इस वजह से मैच को रद्द करना पड़। भारतीय खिलाड़ियों के पीछे हटने की वजह अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य टकराव को बताया जा रहा।
हरभजन सिंह, इरफान और यूसुफ पठान पहले ही हटने का संकेत दे चुके थे। शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट कर साफ कर दिया कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। इसके बाद EaseMyTrip जैसी बड़ी कंपनी ने भी मैच से हाथ खींच लिया।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
कंपनी ने लिखा कि हम पाकिस्तान से जुड़े किसी मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे कि आखिर ये वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स है क्या और इसके पीछे कौन है? किस-किस देश के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे और कितनी टीमें इसमें खेल रहीं। आइए एक-एक कर सभी सवालों के जवाब जानते हैं।
क्या है WCL?
WCL यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स एक टूर्नामेंट है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के रिटायर्ड या गैर-कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसे एक तरह का एग्जिबिशन इवेंट माना जाता है। इस बार टूर्नामेंट इंग्लैंड के चार शहरों-बर्मिंघम, लीसेस्टर, लीड्स और नॉर्थमैप्टन में हो रहा है।
इस टूर्नामेंट के ओनर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और म्यूज़िक प्रोड्यूसर हर्षित तोमर हैं। रद्द हो चुके भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की शुरुआती कीमत 24 पाउंड (2,772 रुपये) थी, जिसमें वीआईपी अनुभव के लिए 186 पाउंड (21,490 रुपये) की कीमत थी।
पूर्व पेशेवर खिलाड़ियों के टूर्नामेंट का विचार नया नहीं है। पहले भी ऐसे मैच और सीरीज़ हो चुकी है। एक दशक पहले, अमेरिका में तीन बेसबॉल स्टेडियम में एक टी20 प्रदर्शनी सीरीज़ आयोजित की गई थी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और दिवंगत शेन वार्न की टीमों ने हिस्सा लिया था।
गेल-डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
इस बार क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, ब्रेट ली, शाहिद अफरीदी और केविन पीटरसन जैसे नामी खिलाड़ी खेल रहे हैं। भारत ने पिछले साल इसके पहले सीजन में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। इसी साल, भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का उद्घाटन हुआ। इसकी सह-स्थापना तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने की थी।
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द क्यों हुआ?
WCL आयोजकों ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया वॉलीबॉल और हॉकी जैसे मुकाबले देखकर इस मैच को कराने की सोच रहे थे। लेकिन उन्होंने माना कि उनकी इस कोशिश से भारतीय खिलाड़ियों और ब्रांड्स को ठेस पहुंची। इसलिए मैच रद्द कर दिया गया। आयोजकों ने माफी मांगते हुए कहा कि हमारा मकसद सिर्फ फैंस को खुश करना था, किसी की भावना आहत करना नहीं।
ऐसे चैंपियनशिप में संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने को लेकर कोई आधिकारिक नीति नहीं है, और इससे टूर्नामेंट के आगे के मुकाबलों को लेकर भी संशय पैदा होता है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द करने का फैसला संभवत: भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा माहौल से प्रभावित हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार क्रिकेट के लिए एक दूसरे की मेजबानी कब की थी?
इस महीने की शुरुआत में, यह पता चला था कि भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बायलेट्रल सीरीज के अलावा किसी अन्य टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपने यहां आने की अनुमति देगा। एक भारतीय खेल अधिकारी ने कहा, 'भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में शामिल नहीं होगा लेकिन हम उन्हें भारत द्वारा आयोजित मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोकेंगे।'
इसका मतलब यह ज़रूरी नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत आएंगे, क्योंकि दोनों देशों ने 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने का आपसी सहमति से फैसला किया है। क्रिकेट के लिए पिछली बार 2008 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान गई थी। तब भारत ने एशिया कप में हिस्सा लिया था। ये टूर्नामेंट मुंबई 26/11 हमले से कुछ महीने पहले हुआ था।
पाकिस्तान की टीम 2 साल पहले वनडे विश्व कप के लिए भारत आई थी जबकि भारत ने एशिया कप के मैच श्रीलंका में खेले थे। भारत ने इस साल की शुरुआत में अपने आईसीसी चैंपियंस टूर्नामेंट के मैच भी दुबई में खेले थे, क्योंकि पाकिस्तान ने इस आयोजन की मेजबानी की थी।
