MI vs PBKS: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? कौन फाइनल खेलेगा

mi vs pbks weather report
X

mi vs pbks weather report: बारिश से अगर क्वालिफायर-2 धुला तो क्या होगा?

MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में टक्कर होगी। अगर ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर कौन ही टीम फाइनल खेलेगी।

MI vs PBKS Qualifier-2: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। पंजाब की नजर जहां 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने पर है। वहीं, 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस छठी ट्रॉफी के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

इस साल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में हुई थी, जहां क्वालीफायर-1 (PBKS vs RCB) और एलिमिनेटर (GT vs MI) खेले गए। लेकिन भारत-पाक के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते टूर्नामेंट अस्थायी रूप से रोका गया और फिर बचे हुए मैचों का शेड्यूल बदला गया। इसके तहत अब क्वालीफायर-2 और फाइनल दोनों अहमदाबाद में होंगे।पहले फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था, जो पिछले साल की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है।

क्वालिफायर-2 बारिश में धुला तो क्या होगा?

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना बेहद कम है। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की आशंका सिर्फ 24% है। फिर भी, अगर मैच रद्द होता है तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी। ऐसे में पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा मिल सकता है क्योंकि पंजाब ने लीग स्टेज में 19 अंकों के साथ टॉप पर फिनिश किया था। पंजाब का नेट रन रेट भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से बेहतर था।

क्वालिफायर-2 के लिए अतिरिक्त समय

बारिश या किसी भी कारण से क्वालिफायर-2 में देरी होती है तो बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 120 मिनट (दो घंटे) का अतिरिक्त समय तय किया है, जिससे मैच पूरा कराने की कोशिश की जा सके।

आईपीएल के नियमों के क्लॉज 13.7.3 में साफ कहा गया है कि अगर किसी भी प्लेऑफ मैच की शुरुआत में देरी होती है या खेल रुकता है, तो उस स्थिति में 120 मिनट का अतिरिक्त समय इस्तेमाल किय़ा जाएगा। अगर मैच में देरी होती है, तो पहले यह अतिरिक्त समय इस्तेमाल किया जाएगा, फिर टाइम-आउट से समय घटाया जाएगा और अंत में इनिंग ब्रेक को भी घटाया जा सकता है। हालांकि, सुपर ओवर के बाद का 10 मिनट का ब्रेक इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

फाइनल के लिए ही है रिजर्व डे

गौर करने वाली बात यह है कि क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे तय नहीं किया गया है। केवल फाइनल मुकाबले के लिए ही रिजर्व डे की व्यवस्था है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story