WI vs BAN: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे के 55 साल में पहली बार हुआ ऐसा

wi vs ban 2nd odi most overs by spinners in history
X
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे में इतिहास रचा गया। 
WI vs BAN:वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में रिकॉर्ड 92 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने फेंके। वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ। वेस्टइंडीज ने तो पूरे 50 ओवर स्पिन गेंदबाजों से ही करवाए।

WI vs BAN 2nd ODI: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो आज तक किसी ने नहीं किया था। दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में स्पिन गेंदबाजी के 92 ओवर फेंके, जो 54 साल के वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आखिरकार सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की।

इस धीमी और टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल साबित हुआ। मैच के 16 में से 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खाते में गए जबकि एक रन-आउट हुआ। दोनों टीमों ने हालात को भांपते हुए लगभग पूरी गेंदबाजी स्पिनरों से ही कराई और इतिहास बन गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने पांचों स्पिनर्स से पूरे 50 ओवर फेंकवाए। वनडे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने पूरी पारी बिना तेज गेंदबाज के कराई। कप्तान शाई होप की यह चाल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

स्पिनर्स के सबसे ज्यादा ओवर (ODI में)

बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज-92 ओवर, ढाका 2025

अफगानिस्तान vs आयरलैंड-78.2 ओवर, देहरादून 2019

श्रीलंका vs जिम्बाब्वे-76 ओवर, कोलंबो 1998

ओमान vs UAE-74.3 ओवर, अल अमरात 2024

बांग्लादेश vs पाकिस्तान-73.1 ओवर, चटगांव 2011

वेस्टइंडीज ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

92 में से 50 ओवर तो वेस्टइंडीज ने स्पिन गेंदबाजों से करवाए, जिससे वो वनडे इतिहास में पूरी पारी सिर्फ स्पिनर्स से कराने वाली पहली टीम बन गए। श्रीलंका के 44 ओवर के पुराने रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज ने तोड़ा।

ODI में एक टीम द्वारा सबसे ज्यादा स्पिन ओवर

वेस्टइंडीज-50 ओवर vs बांग्लादेश, 2025

श्रीलंका-44 ओवर vs वेस्टइंडीज, 1996

श्रीलंका-44 ओवर vs न्यूजीलैंड, 1998

श्रीलंका-44 ओवर vs ऑस्ट्रेलिया, 2004

ओमान-43.3 ओवर vs नीदरलैंड, 2024

अथानाज़े बने मैच के सबसे किफायती गेंदबाज

एलिक अथानाज़े ने 10 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जो वेस्टइंडीज के किसी स्पिनर की दूसरी सबसे किफायती स्पेल रही (10+ ओवर में)। उनसे बेहतर सिर्फ लांस गिब्स रहे हैं, जिन्होंने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ 11 ओवर में 12 रन दिए थे। गुडाकेश मोती ने 3/65 और अकील हुसैन ने 2/41 झटके। सुपर ओवर में भी अकील ने ही बांग्लादेश के खिलाफ 10 रन बचाकर जीत पक्की की।

ढाका का यह मैच साबित करता है कि क्रिकेट में पिच चाहे कैसी भी हो, अगर रणनीति सही हो तो स्पिन ही जीत का सबसे बड़ा हथियार बन सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story