WCL 2025: वेस्टइंडीज के 79 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 रन ज्यादा बनाए, फिर भी मैच टाई, बॉल आउट से नतीजा आया

bowl out sa vs wi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दक्षिण अफ्रीका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच टाई होने पर नतीजा बॉल-आउट से निकाला गया।
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। वेस्टइंडीज चैंपियंस की टक्कर साउथ अफ्रीका से था। मैच टाई हो गया और इसके बाद नतीजा बॉल-आउट से निकाला गया। इससे टी20 के शुरुआती दिनों की याद आ गई, जब बॉल आउट से मैच के नतीजे तय होते थे।
तेज बारिश के चलते मैच को घटाकर 11-11 ओवर का कर दिया गया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। लेंडल सिमंस (28) और चाडविक वाल्टन (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साउथ अफ्रीका के आरोन फांजिसो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। रिचर्ड लेवी और कप्तान एबी डिविलियर्स महज 13 गेंदों में आउट हो गए और स्कोर 8 रन था। शेल्डन कोट्रेल ने दोनों को आउट कर अपने सिग्नेचर स्टाइल में सलामी दी। लेकिन इसके बाद सारेल इर्वी और जेपी ड्यूमिनी ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाते हुए टीम को मैच में वापस ले आए। आखिरी तीन गेंदों पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी लेकिन वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स ने मैच की आखिरी तीन में से 2 गेंद में विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस को टाई के लिए मजबूर कर दिया।
Boom 💥
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
Levi’s gone, and the salute’s out! Cottrell doing what he does best 🫡#WCL2025 pic.twitter.com/1r6JG8zkEC
मैच की आखिरी गेंद पर वेन पर्नेल स्ट्राइक पर थे। एडवर्ड्स ने सीधे विकेट की लाइन में गेंद फेंकी। पर्नेल जैसे-तैसे अपना बल्ला गेंद की लाइन में ले आए। लेकिन इस बार शायद किस्मत को दक्षिण अफ्रीका का साथ देना था। गेंद पर्नेल के पैड से टकराई और उन्होंने लेगबाई के 1 रन के लिए दौड़ लगा दी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के 79 रन के जवाब में 80 रन बनाकर मुकाबला टाई करा लिया। दरअसल, बारिश के कारण साउथ अफ्रीका को 81 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था। इसलिए मैच टाई हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच बॉलआउट हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी।
Not his day, not his pitch.
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
Chris Gayle departs in the very first over of a rain-reduced clash ⛈️#WCL2025 pic.twitter.com/K8Q6cx61gw
सुपर ओवर नहीं, बॉल आउट से फैसला हुआ
सभी को उम्मीद थी कि मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा, लेकिन आयोजकों ने बॉल-आउट का रास्ता चुना। साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी की और अपनी शुरुआती तीन बॉल्स पर स्टंप नहीं हिट कर सके। लेकिन चौथी और पांचवीं गेंद पर जे जे स्मट्स और वेन पर्नेल ने स्टंप हिट कर 2 पॉइंट जुटाए। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अपनी सभी पांचों गेंदों में स्टंप नहीं हिट कर सकी और साउथ अफ्रीका ने 2-0 से बॉल-आउट जीत लिया।
Bowl-Out Decides SA vs WI Thriller 🍿
— FanCode (@FanCode) July 19, 2025
You can't write this drama! After the match ended in a tie, South Africa Champions edge out the Windies Champions 2-0 in a tense bowl-out 🎯#WCL2025 pic.twitter.com/lemLX9R0Ac
सुपर ओवर की बजाय बॉल-आउट क्यों?
फैंस को हैरानी हुई कि बराबरी का मैच सुपर ओवर तक नहीं गया। इसके बजाय, आयोजकों ने बॉल-आउट का विकल्प चुना, जो शुरुआती टी20 के दिनों की याद दिलाता है। इस कदम ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच पुरानी यादें ताज़ा कर दीं। टूर्नामेंट से पहले, WCL के आयोजक हर्षित तोमर ने इस अनोखे प्रारूप का संकेत दिया था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, '2007 का भारत बनाम पाकिस्तान बॉल-आउट आज भी मेरी पसंदीदा यादों में से एक है, इसलिए हम इसे पुनर्जीवित करना चाहते हैं और इसे बिल्कुल नया जैसा बनाए रखना चाहते हैं।'
