Cricket news: जब पहले दिन देखा तभी बोल दिया था- ये भविष्य का ऑलराउंडर, शास्त्री ने किसके लिए कहा ऐसा?

ravi shastri washington sundar
X

ravi shastri washington sundar 

ravi shastri on washington sundar: रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को भारत का अगला जेन्युइन टेस्ट ऑलराउंडर बताया और कहा कि उसे और ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे। शास्त्री ने कहा कि वॉशिंगटन घरेलू स्पिन ट्रैकों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं और उनकी बल्लेबाज़ी भी टॉप ऑर्डर लायक है।

ravi shastri on washington sundar: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वॉशिंगटन सुंदर को भारत का अगला जेन्युइन टेस्ट ऑलराउंडर बताया है। उन्होंने कहा कि सुंदर में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में गजब की क्षमता है और आने वाले सालों में वो भारत की टेस्ट टीम की रीढ़ बन सकते हैं।

वॉशिंगटन सुंदर ने 2021 में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर धमाकेदार टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने न सिर्फ विकेट लिए, बल्कि बल्ले से भी योगदान देकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। शास्त्री कहते हैं, 'मैंने जब उसे पहले दिन देखा, तभी कह दिया था-यही है वो लड़का। वह कई सालों तक भारत के लिए एक असली ऑलराउंडर बन सकता है।'

सुंदर को कम मौके मिले

अब तक खेले 11 टेस्ट में सुंदर ने 545 रन बनाए और 30 विकेट लिए हैं। शास्त्री मानते हैं कि इतने टैलेंट के बावजूद उसे ज्यादा मौके नहीं मिले। शास्त्री ने कहा, 25 साल की उम्र में उसे और ज्यादा टेस्ट खेलने चाहिए थे। खासतौर पर भारत में टर्निंग ट्रैकों पर वह बेहद खतरनाक हो सकता है।' 2024 की घरेलू सीरीज़ में सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने 4 पारियों में 16 विकेट लिए और सीरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में पलटी बाज़ी

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में भी वॉशिंगटन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 4/22 के आंकड़े के साथ जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ जैसे बड़े विकेट निकाले, जिससे भारत को बढ़त मिली।

बल्लेबाज़ी में भी दम

शास्त्री ने सुंदर की बल्लेबाज़ी की भी खूब तारीफ की और कहा, 'वह नंबर 8 का बल्लेबाज़ नहीं है। वो जल्दी ही बैटिंग ऑर्डर में नंबर 6 तक ऊपर आ सकता है।'

विदेशों में भी उपयोगी साबित हो सकते

शास्त्री ने आगे कहा कि सुंदर में विदेशों में भी टेस्ट मैच खेलने की सारी खूबियां हैं। उनकी गेंदबाजी में ड्रिफ्ट, रफ्तार, उंगलियों की ताकत और फिटनेस सब है। शास्त्री के मुताबिक सुंदर लंबे स्पेल फेंक सकते हैं और जरूरत पड़ने पर रन रोकने का काम भी बखूबी करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story