CPL 2025: अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर ने पाकिस्तानी कप्तान के छक्के छुड़ाए, विकेटों का चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को 6 विकेट से हराया।
CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 की शुरुआत लो-स्कोरिंग मुकाबले से हुई। ओपनिंग मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की।
मैच में टॉस जीतकर फाल्कन्स के कप्तान जेसन होल्डर ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। पावरप्ले में काइल मेयर्स, फजलहक फारूकी और नसीम शाह ने विपक्षी टीम को हिला दिया। सिर्फ 5 ओवर में स्कोर 39/3 हो चुका था। इसके बाद अफगानिस्तान के लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर वकार सलामखैल ने अपनी फिरकी के जाल में विपक्षी बल्लेबाजों को उलझा दिया।
सेंट किट्स ने पहला मैच जीता
उन्होंने 8वें ओवर में फाबियन एलन को बोल्ड कर पहला झटका दिया और फिर शाकिब अल हसन, इमाद वसीम और ओडियन स्मिथ को पवेलियन भेजा। सलामखैल के अपने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके।
Waqar, the Wizard strikes early! 🪄#CPL25 #SKNPvABF #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GuardianLife pic.twitter.com/Tv0D8YK43F
— CPL T20 (@CPL) August 15, 2025
सलामखैल ने 4 विकेट झटके
फाल्कन्स के लिए इकलौती राहत रहे अमेरिका के करिमा गोरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने 34 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन ठोके। लेकिन 12वें ओवर में फजलहक फारूकी ने उन्हें आउट कर फाल्कन्स की उम्मीदें लगभग खत्म कर दीं। टीम 121 रन पर सिमट गई।
जवाब में पैट्रियट्स ने तेज शुरुआत की। एविन लुईस ने सिर्फ 13 गेंदों में 25 रन ठोक दिए लेकिन चौथे ओवर में ओबेड मैकॉय ने उन्हें चलता किया। पावरप्ले में स्कोर 55/1 था। फिर 7वें ओवर में रहकीम कॉर्नवाल ने लगातार दो गेंदों पर काइल मेयर्स और राइली रूसो को आउट कर मैच में हलचल मचा दी। स्कोर 56/3 हो गया।इसके बाद आंद्रे फ्लेचर और अलीक अथानाजे ने पारी संभाली।
Rahkeem Cornwall cooks up a double! 👨🍳#CPL25 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank pic.twitter.com/oYOcbzwgat
— CPL T20 (@CPL) August 15, 2025
फ्लेचर 26 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अथानाजे (28 गेंदों में नाबाद 37) और कप्तान होल्डर (14 गेंदों में 18) ने टीम को 15वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पैट्रियट्स की इस जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही, खासकर सलामखैल की फिरकी जिसने मैच का रुख पलट दिया।
