ind vs eng: गौतम गंभीर नहीं तो नो टेंशन, 17 शतक ठोकने वाला दिग्गज आया, हेडिंग्ले टेस्ट के लिए करेगा टीम तैयार

gautam gambhir returned to india
X

gautam gambhir returned to india: गौतम गंभीर की जगह दिग्गज टीम इंडिया से जुड़ा। 

ind vs eng: मां के बीमार होने के कारण भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर की जगह दिग्गज हेडिंग्ले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी पर नजर रख रहा। पहले भी ये दिग्गज टीम इंडिया को कोचिंग दे चुका है।

ind vs eng: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर इस समय अपनी बीमार मां के इलाज के चलते भारत में हैं और ऐसे में VVS लक्ष्मण इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की तैयारियों की जिम्मेदारी संभालेंगे। लक्ष्मण इस समय लंदन में हैं, जहां वह भारत की अंडर-19 टीम के एक महीने लंबे दौरे के लिए पहले ही मौजूद थे।

लक्ष्मण, जो नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं, जूनियर और ए टीमों के साथ लगातार जुड़े रहे हैं। पिछले साल भी जब टीम इंडिया का एक दूसरा दल दक्षिण अफ्रीका में T20 सीरीज खेलने गया था, तब भी उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 17 शतक जमाए थे।

हेडिंग्ले टेस्ट से पहले टीम की तैयारी

टीम इंडिया फिलहाल बेकनहैम में एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेल रही, जिसके बाद खिलाड़ी लीड्स के लिए रवाना होंगे, जहां 20 जून से हेडिंग्ले टेस्ट शुरू होना है। गंभीर के इस टेस्ट से पहले लौटने की उम्मीद है, लेकिन तब तक टीम की देखरेख लक्ष्मण ही करेंगे।

बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से सीनियर टीम और अंडर-19 या 'A' टीमों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर देती आई है। ऐसे में मौजूदा टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कई खिलाड़ी पहले भी लक्ष्मण के साथ काम कर चुके हैं।

सेलेक्शन को लेकर सिरदर्द बढ़ा

बेकनहैम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा। इससे पहले करुण नायर ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी। इन प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए अब और मुश्किल हो गया।

टीम इंडिया का ये नया और अनुभवहीन दल हेडिंग्ले टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करता है, ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं गंभीर के लौटने तक लक्ष्मण को ही टीम को दिशा देनी होगी। एक बड़ी जिम्मेदारी, लेकिन एक अनुभवी क्रिकेट दिमाग के लिए यह चुनौती नई नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story