Virender Sehwag: 'मैं तुम्हें ड्रॉप कर दूंगा...कोच ने दी थी धमकी', सहवाग ने फिर क्या जवाब दिया जानें

virender sehwag greg chappell fight
X

वीरेंद्र सहवाग ने हालिया इंटरव्यू में ग्रेग चैपल से हुए विवाद की कहानी सुनाई। 

Virender Sehwag Greg Chappell fight: वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ग्रेग चैपल से हुई अपनी लड़ाई से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

Virender Sehwag Greg Chappell fight: इसमें कोई शक नहीं कि वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे धाकड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। अपने करियर में जब शीर्ष पर थे, तब सहवाग विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। वो लंबे वक्त तक वनडे और टेस्ट दोनों में भारत के भरोसेमंद ओपनर रहे। हालांकि, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सहवाग ने पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ अपने मुश्किल वक्त के बारे में बात की।

सहवाग ने खुलासा किया कि जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, तब चैपल ने उन्हें अगले मुकाबले में रन बनाने की धमकी दी थी और ऐसा नहीं होने की सूरत में टीम से बाहर करने की बात कही थी।

ग्रेग चैपल ने मुझे ड्रॉप करने का कहा था: सहवाग

सहवाग ने द लाइफ सेवर्स शो में कहा, 'हां, ग्रेग चैपल के शब्दों ने एक बार मुझे बहुत दुख पहुंचाया था। मैं थोड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर तुम अपने पैर नहीं हिलाओगे, तो रन नहीं बना पाओगे। मैंने जवाब दिया कि ग्रेग मैंने 50 से ज़्यादा की औसत से 6 हजार से ज़्यादा रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। हमारी बहस बहुत ज़ोरदार हुई थी।'

चैपल की धमकी के बाद सहवाग ने धमाकेदार पारी खेली

सहवाग ने आगे बताया, 'बात बढ़ती देख राहुल द्रविड़ आए और हमें अलग कराया। बाद में जब मैं बैटिंग के लिए जा रहा था, तो ग्रेग ने कहा कि पक्का करो कि तुम रन बनाओ, वर्ना मैं तुम्हें अगले मैच से ड्रॉप कर दूंगा। मैंने दूसरे सेशन के आखिर तक 184 रन ठोक दिए थे। इसके बाद मैंने द्रविड़ से कहा कि अपने कोच से साफ कह देना कि मेरे पास भूलकर न आए।'

वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट करियर

वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो, यह स्टार बल्लेबाज भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे प्रारूप का एक अहम हिस्सा रहा। अपने करियर में, सहवाग ने कुल 104 टेस्ट खेले और 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए और 23 शतक भी लगाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story