कोहली का 'गंभीर मोमेंट'वायरल: रोहित शर्मा से मिले गले, पर हेड कोच गौतम से की रस्म अदायगी; बॉडी लैंग्वेज देख समझ जाएंगे!

Gautam gambhir virat kohli viral video: गंभीर और विराट का वीडियो वायरल हो रहा है।
Gautam gambhir virat kohli viral video: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी फॉर्म का जोरदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। भारत ने वाइजैग में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। कोहली ने नाबाद 65 रन की शानदार पारी खेली और तीन मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। लेकिन मैच के बाद वायरल हुए एक वीडियो ने फैंस को एक नए विषय पर बात करने को मजबूर कर दिया है-कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की मुलाकात।
विशाखापट्टनम वनडे में 271 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान कोहली ने सभी साथियों और सपोर्ट स्टाफ को दिल खोलकर गले लगाया। रोहित शर्मा को भी उन्होंने मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हग दिया। लेकिन जैसे ही वे गंभीर के सामने आए, उनकी बॉडी लैंग्वेज में बदलाव देखने को मिला। कोहली की मुस्कान गायब थी और ऐसा लगा कि वो बस रस्म अदायगी कर रहे, हल्की दूरी और एक छोटा सा हग।
Virat Kohli hugged everyone except Gautam Gambhir #INDvsSA3rdodi pic.twitter.com/dir71IPb7Q
— Suraj Gupta (@SurajGu85705673) December 6, 2025
बस! इतना ही काफी था सोशल मीडिया के लिए। कुछ ही मिनटों में वीडियो वायरल हो गया और फैंस इसे 'विराट कोहली-गौतम गंभीर' मोमेंट कहने लगे। कई लोगों ने कहा कि यह मुलाकात बाकी खिलाड़ियों से बिलकुल अलग दिखी। उधर, गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर साफ किया कि 2027 वनडे विश्व कप को लेकर अभी किसी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है- चाहे वो कोहली हों या रोहित। उन्होंने कहा कि अभी दो साल का वक्त बाकी है और टीम को युवा खिलाड़ियों को खुलकर मौके देने की जरूरत है।
गंभीर ने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ऋतुराज आउट ऑफ पोजीशन खेला लेकिन उसने कमाल की गुणवत्ता दिखाई। दबाव में वह शतक बनाना टॉप क्लास था। यशस्वी की क्वालिटी तो सब जानते हैं। अभी उनका सफेद गेंद करियर शुरू ही हुआ है।
गंभीर का कहना है कि आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जाएंगे ताकि वर्ल्ड कप के करीब आते-आते टीम के पास मजबूत विकल्प मौजूद हों। कोहली और गंभीर के बीच वर्षों से चली आ रही तनाव वाली छवि को ध्यान में रखते हुए फैंस हमेशा उनकी बातचीत को लेकर सतर्क रहते हैं। यही वजह है कि एक साधारण-सी मुलाकात भी सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गई।
