Virat Kohli Video: माथे पर चंदन, चेहरे पर शांत भाव; सुबह 4 बजे महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए विराट

virat kohli attended ujjain mahakal mandir bhasma aarti
X

विराट कोहली साथी कुलदीप यादव के साथ शनिवार सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 

Virat Kohli attended mahakal bhasma arti: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुबह 4 बजे होने वाली भस्मारती में शामिल हुए।

Virat Kohli attended mahakal bhasma arti: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए इंदौर में हैं। मुकाबला रविवार को खेला जाना है। इससे पहले, कोहली उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मौजूद रहे।

विराट कोहली सुबह 4 बजे होने वाली महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें विराट कोहली के माथे पर चंदन लगा नजर आ रहा है और बड़े शांत भाव से महाकाल की भस्मारती देख रहे हैं। मंदिर से बाहर आते वक्त पुजारियों और सुरक्षा अधिकारियों ने विराट को घेरा हुआ था।

इसी दौरान एक रिपोर्टर के अभिवादन पर कोहली ‘जय श्री महाकाल’ कहा। वहीं, कुलदीप यादव ने बताया कि महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने सिर्फ यही प्रार्थना की कि क्रिकेट और जीवन में अच्छा करें। दोनों क्रिकेटर करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठे और आरती देखी। मंदिर में रहने के दौरान पुजारी ने उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाया।


इससे पहले, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी महाकाल की शरण में पहुंचे थे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विराट ने 12 ज्योर्तिलिंग में से एक महाकाल मंदिर के दर्शन किए हों, इससे पहले 2023 में भी वो अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ यहां दर्शन कर चुके हैं।

विराट कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story