Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली एक और मैच खेलेंगे, जान लें कब और किसके खिलाफ? रोहित का क्या

virat kohli rohit sharma vijay hazare trophy match
X

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मुकाबला खेलेंगे। 

Vijay Hazare Trophy:विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में जनवरी के पहले हफ्ते में एक और मुकाबला खेलेंगे। रोहित शर्मा आगे मैच खेलेंगे या नहीं, इस पर अपडेट आया है।

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में 15 साल बाद जोरदार वापसी करने वाले अब विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेलते नजर आएंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की है कि विराट 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से मैदान में उतरेंगे। इसके बाद वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।

विराट ने इस सीजन घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार छाप छोड़ी। 2010 के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके बाद गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 77 रन बनाकर अपनी लय बरकरार रखी। दोनों मुकाबले बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए थे। हालांकि विराट ने दिल्ली का तीसरा लीग मैच,जो सौराष्ट्र के खिलाफ अलूर (बेंगलुरु) में था,उसमें हिस्सा नहीं लिया। अब साफ हो गया है कि वह लीग स्टेज के एक और मैच में वापसी करेंगे।

उधर, रोहित शर्मा का घरेलू क्रिकेट सफर इस सीजन के लिए खत्म हो गया। मुंबई क्रिकेट संघ ने साफ कर दिया है कि रोहित अब विजय हजारे ट्रॉफी में कोई और मैच नहीं खेलेंगे। रोहित ने 2018 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। मुंबई के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा लेकिन दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बावजूद एमसीए ने साफ किया है कि उनकी घरेलू ड्यूटी पूरी हो चुकी।

अब रोहित का पूरा फोकस 11 से 18 जनवरी के बीच होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ पर रहेगा। वहीं, श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। वह अक्टूबर से पेट की चोट के चलते बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 3 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई का मैच खेल सकते हैं और इसके बाद भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। कुल मिलाकर,घरेलू क्रिकेट से मिली ये मैच प्रैक्टिस टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को अहम सीरीज़ से पहले सही लय में लाने में मदद कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story