IND vs AUS: वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच विराट कोहली का बयान, गिलक्रिस्ट- शास्त्री के साथ बातचीत में क्या कहा? जानिए

विराट कोहली ने पर्थ वनडे से पहले अपने खेल को लेकर बात की।
India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत से पहले सारा ध्यान एक बार फिर दो दिग्गजों-विराट कोहली और रोहित शर्मा पर है। दोनों ने आईपीएल 2025 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला, और ऐसे में फैंस के बीच चर्चा है कि क्या यह जोड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक टिकेगी। लेकिन विराट कोहली ने अपने अंदाज़ में इन सारी चिंताओं को दरकिनार कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में पहले वनडे से पहले उन्होंने कहा कि 15 साल में जितना क्रिकेट उन्होंने खेला है, शायद ही किसी ने इतना खेला हो। अब टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद उन्हें आखिरकार अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला है।
क्रिकेट से ब्रेक के बाद तरोताजा महसूस कर रहा: विराट
पर्थ में एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ बातचीत में कोहली ने कहा, 'सच कहूं तो पिछले 15-20 सालों में मैंने कभी असली ब्रेक नहीं लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल मिलाकर सबसे ज़्यादा मैच खेले हैं। तो मेरे लिए ये ब्रेक बहुत तरोताज़ा करने वाला था। मैं पहले जितना फिट था, उससे भी ज़्यादा महसूस कर रहा हूं।'
Exclusive: Virat Kohli’s first interview after Test retirement on Fox Cricket. pic.twitter.com/OBdqC6NbKJ
— ADITYA (@Wxtreme10) October 19, 2025
'मेरे लिए वापसी मुश्किल नहीं'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप जानते हैं कि आपको क्या करना है, तो दिमाग़ अपने आप तैयार रहता है। बस शरीर को फिट रखना ज़रूरी होता है। इस स्टेज पर मैंने समझा है कि अगर शरीर फिट है, रिफ्लेक्स तेज हैं, तो गेम सेंस अपने आप काम करता है। बस शरीर को उस लेवल तक रखना ज़रूरी है।'
कोहली ने यह भी बताया कि वह अब भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं, जितनी शुरुआत में करते थे। मैं अपनी लाइफ उसी तरह जीता हूं। फिटनेस मेरे लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है। अभी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर मैं काफी तरोताज़ा महसूस कर रहा हूं। नेट्स में और फील्डिंग सेशन्स में सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है।
कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें हैं क्योंकि उन्होंने पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया था। 2023 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी। दोनों में उन्होंने अपने क्लासिक अंदाज़ से रन बनाए और भारत को अहम जीत दिलाई।
अब जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरी है, तो कोहली के बल्ले से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है, जबकि मेज़बान टीम के लिए मिचेल ओवेन और मैट रेनेशॉ भी अपना पहला वनडे खेल रहे हैं।
फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत ये है कि विराट कोहली पूरी तरह फिट, फ्रेश और फोकस्ड हैं और जब वो ऐसा महसूस करते हैं, तो मैदान पर कुछ भी मुमकिन होता है।
