Rohit Virat Retirement: रोहित-विराट के पीछे पड़ गया BCCI, वनडे खेलने के लिए रख दी नई शर्त, इस सीरीज से हो सकती विदाई

Rohit Virat ODI Retirement
X

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब वनडे से भी संन्यास लेंगे। 

Rohit virat odi retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे करियर भी अब लंबा नहीं है। कम से कम बीसीसीआई की प्लानिंग से ये साफ होता दिख रहा। बीसीसीआई इन दोनों को 2027 वनडे विश्व कप के लिहाज से नहीं देख रहा और वनडे खेलने के लिए इनके सामने शर्त रखी है।

Rohit virat odi retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास न लिया हो लेकिन बीसीसीआई इन दोनों को 2027 वनडे विश्व कप की प्लानिंग का हिस्सा नहीं मान रहा। इसका मतलब साफ है कि अब दोनों दिग्गजों का वनडे भविष्य करीब-करीब साफ हो चुका है। इस साल सीमित ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है।

रोहित और विराट दोनों ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और इसके 1 साल बाद मई 2025 में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। हालांकि, दोनों ने वनडे खेलने की इच्छा जताई थी और इनकी अगुआई में ही भारत ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ये दोनों भले ही वनडे विश्व कप 2027 का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई इन दोनों से आगे की सोच रहा है।

एक शर्त पर खुल सकता दरवाज़ा

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अगर विराट और रोहित को 2027 वर्ल्ड कप की दौड़ में बने रहना है, तो उन्हें इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। यह घरेलू वनडे टूर्नामेंट उनकी फिटनेस, फॉर्म और वनडे क्रिकेट के लिए तैयारी को परखने का मौका देगा। अगर वे इसमें हिस्सा नहीं लेते, तो उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाज़े लगभग बंद माने जा रहे।

टीम प्रबंधन के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा हमारी 2027 ODI वर्ल्ड कप की योजनाओं में फिट नहीं बैठते। यहां तक कि इंग्लैंड दौरे पर जाने की उनकी इच्छा भी चयनकर्ताओं ने ठुकरा दी, जिसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।'

ऑस्ट्रेलिया सीरीज हो सकती आखिरी

भारत का अगला वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। रिपोर्ट का दावा है कि यह सीरीज विराट और रोहित के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी पड़ाव हो सकती है, क्योंकि इस उम्र में घरेलू क्रिकेट में वापसी की संभावना बेहद कम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज अक्तूबर में खेली जाएगी। इसका पहला वनडे पर्थ में 19 अक्तूबर, दूसरा एडिलेड में 23 अक्तूबर और तीसरा सिडनी में 25 अक्तूबर को खेला जाएगा।

शुभमन गिल पर भरोसा

इंग्लैंड में हाल ही में खत्म हुई सीरीज में शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन और उनकी टेस्ट कप्तानी ने चयन समिति का भरोसा मजबूत किया है। गिल को लंबे समय के लिए भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाने की चर्चा भी तेज हो गई है।

युवा खिलाड़ियों को मौका

टीम में कई युवा खिलाड़ियों के उभरने से चयनकर्ता 2027 वर्ल्ड कप के लिए नई टीम तैयार करने की सोच में हैं। जैसे T20I और टेस्ट में बदलाव सफल हुआ है, वैसे ही वनडे में भी युवा खिलाड़ियों को आगे लाने की योजना पर काम हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम ने कोहली और रोहित को असमंजस में डाल दिया। अब सवाल यह है कि क्या ये दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर खुद को साबित करेंगे या वनडे क्रिकेट से भी अलविदा कह देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story