Ind Tour of Australia: विराट-रोहित दिल्ली में टीम इंडिया से जुड़ेंगे, दो बैच में रवाना होंगे खिलाड़ी

India Tour of Australia: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होने जा रहा है और उससे पहले कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम धीरे-धीरे एकजुट हो रही। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम से जुड़ने के लिए दिल्ली पहुंच रहे। उनके साथ वनडे के नए उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी राजधानी में टीम से जुड़ेंगे। बता दें कि दिल्ली में ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से खेला जाना है।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। यात्रा की योजना और बिज़नेस क्लास टिकट की उपलब्धता के मुताबिक, एक ग्रुप सुबह रवाना होगा जबकि दूसरा दल शाम को उड़ान भरेगा।
सूत्रों ने बताया, 'विराट और रोहित या तो रवाना होने वाले दिन या उससे एक दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे। दोनों के व्यक्तिगत कार्यक्रमों को देखते हुए यही तय हुआ है।'
टीम इंडिया का पहला पड़ाव पर्थ होगा, जहां 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद भारत पांच टी20 की सीरीज़ में उतरेगा। यह दौरा न सिर्फ 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है, बल्कि भारत के लिए विदेशी परिस्थितियों में अपने नए कॉम्बिनेशन को परखने का भी बड़ा मौका होगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं लेकिन चयनकर्ताओं ने दोनों पर भरोसा जताते हुए उन्हें वनडे टीम में शामिल किया है। हालांकि, इस बार कप्तानी की कमान टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के पास होगी।
वनडे में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने यह साफ संकेत दिया है कि टीम अब सीमित ओवरों में एक नए लीडरशिप ग्रुप पर भरोसा कर रही है। अय्यर को एशिया कप टी20 के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन अब उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है।
टीम के रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित अपने घर पर पूरी टीम को डिनर पर बुलाया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम स्पिरिट को मजबूत किया। जो खिलाड़ी इस समय घरेलू या वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में व्यस्त हैं, उन्हें छोटी छुट्टी मिलने की संभावना है ताकि वे फिर से दिल्ली में टीम से जुड़ सकें।
भारतीय टीम का यह दौरा 2026 टी20 विश्व कप की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर अपनी फिटनेस और फॉर्म से सबका ध्यान खींचने के लिए तैयार हैं।
