Virat Kohli Retires: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टा पर भावुक पोस्ट लिखकर की घोषणा

Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय कोहली ने 123 टेस्ट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं
कोहली ने सोमवार (12 मई) को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली है, मुझे आकार दिया है और मुझे ऐसे सबक सिखाए हैं, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।
टेस्ट क्रिकेट में 'विराट' आंकड़े
कुल टेस्ट | 123 |
कुल रन | 9230 |
शतक | 30 |
अर्धशतक | 31 |
छक्के | 30 |
चौके | 1027 |
औसत | 46.85 |
उच्चतम स्कोर | 254* |
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का कॅरियर
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का शानदार करियर रहा। 123 टेस्ट की 210 पारियों में उन्होंने 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। विराट का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254* का है।
कोहली कैसे बने टेस्ट क्रिकेट के सितारे
विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच खेला और इसी साल मुंबई टेस्ट में 2 शानदार अर्धशतक जड़कर उन्होंने क्षमता साबित कर दी। 2012-13 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने पहला शतक एडिलेड में जड़ा था।
2014-15 में संभाली कप्तानी
विराट कोहली ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में 692 रन बनाकर खुद को टेस्ट स्टार के रूप में स्थापित किया। इसी सीरीज में पहली बार उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। एमएस धोनी चोट के कारण इस मैच से बाहर हुए थे। बाद में धोनी ने संन्यास लिया और कोहली को स्थायी कप्तान बना दिया गया।
