virat kohli replacement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को किया टाटा बाय-बाय, कौन नंबर-4 पर उनकी जगह ले सकता?

virat kohli replacement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया। विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। कोहली का नंबर 4 पर रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। उन्होंने 123 में से 98 टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 50 की औसत से 7564 रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है-आखिर कोहली की खाली जगह कौन भरेगा?
कौन इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के स्थान पर 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। आइए जानते हैं।
साईं सुदर्शन: युवा बैटर और विदेश में खेलने का अनुभव
23 साल के साई सुदर्शन ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह सेलेक्टर्स की नजर में हैं। रणजी ट्रॉफी में 29 मैचों में 1957 रन (औसत 39.93)। 2024 में सरे की तरफ से काउंटी चैंपियंशिप में 7 पारियों में 3 शतक ठोके थे। 2022 में तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैच में 610 रन कूटे थे। आईपीएल 2024 में भी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ कई बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रवि शास्त्री ने हाल ही में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की सिफारिश की है
केएल राहुल: भरोसेमंद खिलाड़ी
राहुल टीम इंडिया के संकटमोचक रहे हैं। उन्होंने 58 टेस्ट में करीब 34 की औसत से 3,257 रन बनाए हैं। एक बार नंबर 4 पर खेले, इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में, 2 पारियों में उन्होंने 108 रन बनाए थे। अनुभव और तकनीक उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पारी की शुरुआत की थी।
शुभमन गिल: युवा लीडरशिप की झलक
25 साल के शुभमन गिल को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अगला कप्तान माना जा रहा। 2020 में टेस्ट डेब्यू के बाद से गिल ने 32 टेस्ट में 35 की औसत से 1893 रन बनाए। ज्यादातर ओपनर या नंबर 3 पर खेले हैं, लेकिन नंबर 4 पर शिफ्ट से उन्हें नई स्थिरता मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर: घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर के लिए बीते कुछ महीने शानदार रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी हुई। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिला। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी ने उनको स्थापित किया। श्रेयस ने 14 टेस्ट में 811 रन बनाए हैं। घरेलू स्तर पर 81 रणजी मैचों में 15 शतक की बदौलत 6,363 रन बनाए हैं। वो एक बार नंबर-4 पर खेले हैं और अर्धशतक लगाया है। वो नंबर-4 पर कोहली का परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
करुण नायर: रणजी ट्रॉफी में शतकों का अंबार लगाया
करुण नायर को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 303* रन की पारी के लिए याद किया जाता है। उन्होंने 114 रणजी ट्रॉफी मैच में करीब 50 की औशत से 8200 से अधिक रन बनाए हैं। लगातार घरेलू प्रदर्शन के दम पर फिर से रडार पर आए हैं। वो भारत के लिए इससे पहले, टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं। विदर्भ के लिए भी ऐसा करते हैं। उनके पास संयम और अच्छी तकनीक है।
विराट कोहली जैसा नंबर 4 बल्लेबाज मिलना मुश्किल है, लेकिन भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं। अब देखना यह होगा कि चयनकर्ता और कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरे से पहले किस पर भरोसा जताते हैं।
