virat kohli: 'अब मैं बच्चे की तरह सोउंगा...' 18 साल का सूखा खत्म होने पर विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट, खास शख्स को किया याद

virat kohli on rcb maiden ipl title: विराट कोहली ने आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने पर भावुक पोस्ट शेयर की।
virat kohli on rcb victory: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली बेहद भावुक हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने जज्बात शेयर किए।
कोहली ने लिखा, 'इस टीम ने वो सपना पूरा कर दिखाया, जिसे हमने ढाई महीने पहले देखा था। ये सीजन मैं कभी नहीं भूलूंगा। ये जीत उन फैंस के लिए है जो हमारे सबसे बुरे वक्त में भी साथ खड़े रहे। ये उन तमाम सालों की निराशा और टूटे दिलों के लिए है। 18 साल इंतजार करवाया, लेकिन अब लगता है कि हर पल इस जीत के लिए वाजिब था।'
Moments he will never forget 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Moments they will never forget 🤩
🎥 Virat Kohli 🤝 The #RCB faithful ❤#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/ObyJxRI0C0
कोहली ने आगे कहा, 'मैंने इस टीम को अपना युवा, अपना प्राइम टाइम, अपना अनुभव सबकुछ दिया है। मुझे नहीं लगता था कि ये दिन कभी आएगा। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, मैं खुद को रोक नहीं सका और जमीन पर गिर पड़ा।'
A lovely picture of Virat Kohli and Anushka Sharma with IPL trophy. ❤️ pic.twitter.com/sFdOmozwLa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025
36 साल के कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB से जुड़े रहे हैं। 2008 से अब तक उन्होंने टीम के लिए तीन फाइनल खेले लेकिन जीत पहली बार नसीब हुई। हालांकि इस जीत के बाद भी कोहली ने कहा कि यह पल करियर के बेस्ट पलों में से एक है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट से पांच स्तर नीचे है। मैं युवाओं से कहूंगा कि अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट में इज्जत चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट खेलिए और उसमें दिल से लग जाइए।
. @imVkohli , आप सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, एक भावना हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 3, 2025
आपका जुनून, नेतृत्व और मैदान पर तपस्या आज रंग लाई। पूरे देश को आप पर गर्व है।#RCBvsPBKS #ViratKohli #IPLFinals pic.twitter.com/t9LJsAwqIj
सीजन में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए, जिनमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल थीं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी और कई मैचों में एंकर की भूमिका निभाई। कोहली ने कहा, 'आज की रात मैं बच्चे की तरह सोउंगा। मुझे पता है कि अब कुछ ही साल बचे हैं। जब क्रिकेट छोड़ूं, तो मैं खुद से कह सकूं कि मैंने सबकुछ दे दिया।'