virat kohli: 'अब मैं बच्चे की तरह सोउंगा...' 18 साल का सूखा खत्म होने पर विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट, खास शख्स को किया याद

virat kohli on rcb maiden ipl title
X

virat kohli on rcb maiden ipl title: विराट कोहली ने आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने पर भावुक पोस्ट शेयर की।

virat kohli on rcb victory: विराट कोहली ने RCB की पहली IPL ट्रॉफी को 18 साल की मेहनत का इनाम बताया। उन्होंने कहा कि यह पल खास जरूर है लेकिन टेस्ट क्रिकेट उससे पांच गुना ऊपर है।

virat kohli on rcb victory: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली बेहद भावुक हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने जज्बात शेयर किए।

कोहली ने लिखा, 'इस टीम ने वो सपना पूरा कर दिखाया, जिसे हमने ढाई महीने पहले देखा था। ये सीजन मैं कभी नहीं भूलूंगा। ये जीत उन फैंस के लिए है जो हमारे सबसे बुरे वक्त में भी साथ खड़े रहे। ये उन तमाम सालों की निराशा और टूटे दिलों के लिए है। 18 साल इंतजार करवाया, लेकिन अब लगता है कि हर पल इस जीत के लिए वाजिब था।'

कोहली ने आगे कहा, 'मैंने इस टीम को अपना युवा, अपना प्राइम टाइम, अपना अनुभव सबकुछ दिया है। मुझे नहीं लगता था कि ये दिन कभी आएगा। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, मैं खुद को रोक नहीं सका और जमीन पर गिर पड़ा।'


36 साल के कोहली IPL की शुरुआत से ही RCB से जुड़े रहे हैं। 2008 से अब तक उन्होंने टीम के लिए तीन फाइनल खेले लेकिन जीत पहली बार नसीब हुई। हालांकि इस जीत के बाद भी कोहली ने कहा कि यह पल करियर के बेस्ट पलों में से एक है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट से पांच स्तर नीचे है। मैं युवाओं से कहूंगा कि अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट में इज्जत चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट खेलिए और उसमें दिल से लग जाइए।

सीजन में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए, जिनमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल थीं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी और कई मैचों में एंकर की भूमिका निभाई। कोहली ने कहा, 'आज की रात मैं बच्चे की तरह सोउंगा। मुझे पता है कि अब कुछ ही साल बचे हैं। जब क्रिकेट छोड़ूं, तो मैं खुद से कह सकूं कि मैंने सबकुछ दे दिया।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story