IND vs NZ ODI: विराट कोहली रचने से सिर्फ 42 रन दूर इतिहास, वडोदरा में टूट सकता महारिकॉर्ड

IND vs NZ ODI: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक और ऐतिहासिक मुकाम से बस कुछ कदम दूर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में, जो रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा,विराट इतिहास रच सकते।
विराट कोहली इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ 42 रन दूर हैं। शुक्रवार तक उनके नाम 27975 रन दर्ज हैं। उनसे आगे श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (28016 रन) हैं जबकि शीर्ष पर अब भी सचिन तेंदुलकर (34357 रन) काबिज़ हैं।
संगाकारा को पीछे छोड़ सकते कोहली
दिलचस्प बात यह है कि जहां संगकारा ने अपने करियर में 666 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेलीं। वहीं विराट कोहली सिर्फ 624वीं पारी में ही उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। यानी कम पारियों में बड़ा रिकॉर्ड- विराट की निरंतरता का एक और सबूत।
सचिन से भी आगे निकलने का मौका
इतना ही नहीं, इस सीरीज़ में विराट के पास एक और बड़ा भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अगर वह तीन वनडे मैचों में कुल 93 रन बना लेते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल विराट के नाम 33 पारियों में 1657 रन हैं जबकि सचिन तेंदुलकर 41 पारियों में 1750 रन बनाकर इस सूची में सबसे ऊपर हैं।
37 साल के विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनकी मौजूदा लय ऐसी है कि कोई भी रिकॉर्ड दूर का सपना नहीं लगता। ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे से लेकर अब तक,विराट ने 50 ओवर क्रिकेट में लगातार छह 50+ स्कोर किए हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले और विजय हजारे ट्रॉफी दोनों शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 लगातार शतक जड़े और फिर 65 रन की नाबाद पारी खेली, जो बड़ा लक्ष्य होता तो शतक में भी बदल सकती थी। इसके बाद लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में लौटे विराट ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 131 और 77 रन की मैच जिताऊ पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज़ विराट और भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका मानी जा रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि कीवी टीम अपने कई प्रमुख गेंदबाज़ों को चोट और लोड मैनेजमेंट के चलते मिस कर रही है। अब सबकी निगाहें वडोदरा पर टिकी हैं, जहां कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास लिखने को तैयार हैं।
