virat kohli: 'कोहली खेल से बड़े नहीं, वो खेले और गए...' विराट के संन्यास पर अश्विन बोले

कोहली खेल से बड़े नहीं, वो खेले और गए... विराट के संन्यास पर अश्विन बोले
X
आर अश्विन ने विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर कहा कि खेल किसी भी खिलाड़ी से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत से उम्मीदें हैं। ये भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे।

R Ashwin on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता। अश्विन ने साफ शब्दों में कहा कि यह खेल है जो खिलाड़ियों को बनाता है, न कि खिलाड़ी खेल को।

अश्विन ने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैं विराट कोहली को पसंद करता हूं, उन्होंने खेल को एक शानदार मुकाम पर छोड़ा है, लेकिन अब किसी और को आगे बढ़ाना होगा।'

विराट कोहली ने उस दौर में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की जब T20 और लीग क्रिकेट का प्रभाव सबसे ज्यादा बढ़ रहा था। इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को हमेशा बनाए रखा और युवाओं को भी इसी फॉर्मेट में अपनी असली परीक्षा देने की सलाह दी। अश्विन ने कोहली के योगदान को सराहा, लेकिन यह भी जोड़ा कि खेल किसी एक इंसान पर नहीं टिका रहता।

गिल और पंत से हैं उम्मीदें: अश्विन

अश्विन ने कहा कि अब समय आ गया है कि शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी वह जोश और जुनून दिखाएं जो पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों में नजर आता था। अश्विन ने कहा, 'अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये नई पीढ़ी मैदान पर वही ऊर्जा ला सकती है। ये सिर्फ कप्तान या उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि पूरी टीम को मिलकर इसे निभाना होगा।'

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, भारत पहली बार उनके बिना एक बड़ा विदेशी दौरा खेलने जा रहा। अश्विन, जो खुद अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होगी। अश्विन ने साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों की तैयारी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को आईपीएल और काउंटी क्रिकेट ने पहले ही बड़े गेंदबाजों के खिलाफ अनुभव दे दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल ने आज के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भर दिया है। चाहे पैट कमिंस हो या स्टार्क, ये खिलाड़ी इन गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड का दौरा अब उनके लिए उतना नया नहीं रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story