IPL (Ground Reality): विराट-जहीर के फोन में क्या है, जिसे देख पहले प्रीति जिंटा...अब कोहली रह गए हक्का-बक्का

हाल ही की बात है, जब आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद एक दिलचस्प घटना हुई। मैदान पर पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा ने विराट कोहली से गर्मजोशी से मुलाकात की और दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई। उस दौरान विराट ने उन्हें अपने बेटे अकाय की तस्वीरें भी दिखाई थीं।
अब एक महीने बाद, कुछ ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर देखने को मिला-इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और RCB के मैच से पहले। 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी, वहीं, दूसरी तरफ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी RCB होगी। मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान के बीच एक भावनात्मक बातचीत हुई।
Simply ‘𝘈𝘸𝘸’ 😍 pic.twitter.com/I4sKfD5JPK
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 25, 2025
जहीर खान, जो हाल ही में पिता बने हैं, ने विराट को अपने नवजात बेटे 'फतेहसिंह' की तस्वीरें दिखाईं। यह वही अंदाज़ था, जैसे कुछ हफ्ते पहले विराट ने प्रीति जिंटा को अपने बेटे की तस्वीरें दिखाई थीं। इस मुलाकात का वीडियो लखनऊ सुपरजायंट्स के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किया गया है।
बातचीत के दौरान विराट कोहली ने मुस्कराते हुए पूछा, 'कैसा चल रहा है? किस पर गया है?' इस पर जहीर खान ने जवाब दिया, 'चेहरे के हाव-भाव मेरे और सागरिका (पत्नी) जैसे हैं।' विराट ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, 'आंखें बिलकुल आपकी तरह हैं।'
यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि विराट और जहीर के बीच वर्षों पुराना रिश्ता है। 2011 वर्ल्ड कप में जब विराट टीम के सबसे युवा खिलाड़ी थे, तब जहीर भारतीय गेंदबाजी के मुख्य स्तंभ थे। इसके अलावा, जहीर ने भी बतौर खिलाड़ी RCB के लिए कई सीजन खेले हैं। अब मेंटॉर की भूमिका में लौटकर वह फिर से उसी फ्रेंचाइज़ी के खिलाफ मैदान पर हैं, जहां कभी खुद खेले थे।
यह मुलाकात सिर्फ दो दिग्गज क्रिकेटरों की नहीं, बल्कि दो पिताओं की भावनात्मक बातचीत भी थी, जो मैदान के बाहर उनकी एक अलग दुनिया को दिखाती है।
