Virat Kohli: 8 घंटे गायब रहा विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट, सुबह होते ही लौटा; 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार तड़के अचानक गायब हो गया था, जिससे उनके 27 करोड़ फॉलोअर्स बेचैन हो गए थे।
Virat Kohli Instagram account reinstated: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार सुबह फिर से एक्टिव हो गया। इससे पहले उनका प्रोफाइल अचानक गायब हो गया था, जिससे उनके 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के बीच भ्रम और अटकलों का दौर शुरू हो गया था। रातभर सोशल मीडिया पर इसी बात की चर्चा चलती रही कि आखिर कोहली का अकाउंट गया कहां।
अकाउंट के अचानक गायब होने से उनके 27 करोड़ फॉलोअर्स परेशान हो गए थे। एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की बातें होने लगीं थीं। किसी ने हैकिंग की आशंका जताई तो किसी ने इसे जानबूझकर लिया गया ब्रेक बताया। मीम्स और मैसेज की बाढ़ आ गई थी। हालांकि, अकाउंट वापस आने के बाद भी विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी गड़बड़ी थी या अकाउंट को अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट किया गया था।
Virat Kohli’s Instagram ID Is Officially Back 🗿❤️
— Sonu (@Cricket_live247) January 30, 2026
Asia’s No. 1 most-followed Instagram account is back with 274 million followers.
The world’s second most influential person has returned to the platform. 🔥
After his account was deactivated, it trended worldwide, once again… pic.twitter.com/huvfdSny6D
दिलचस्प बात यह भी रही कि इसी दौरान विराट के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट दिखा। सुबह विराट का अकाउंट तो वापस आ गया लेकिन खबर लिखे जाने तक विकास कोहली का प्रोफाइल अभी भी बंद था। इससे सस्पेंस और गहरा गया।
🚨Reason Behind Virat Kohli’s Instagram Deactivation
— Sonu (@Cricket_live247) January 30, 2026
Virat Kohli’s sudden decision to deactivate his Instagram account left fans curious and sparked widespread discussion on social media. Although Kohli has not publicly revealed a specific reason, the move is widely seen as a… pic.twitter.com/qCIZHOKt8k
क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे। उनका इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा। कोहली ने अब तक भारत के लिए 28215 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनका औसत 52.73 का है, जो उनकी निरंतरता को दिखाता।
Virat Kohli after deactivating his Instagram account: pic.twitter.com/SiSJqp0atU
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) January 29, 2026
सेंचुरी के मामले में भी कोहली दिग्गजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं। हाल ही में कोहली ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
