Gambhir-Kohli Rift: टीम इंडिया में हैं 'गंभीर' टेंशन, जीत के बाद कोहली ने गौतम को देखा तक नहीं, वीडियो वायरल

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच अनबन है?
Gambhir-Kohli Rift Video: क्या विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के पुराने हंसते-मुस्कुराते दिन अब लद चुके? दोनों के रिश्तों में अब पहले जैसी गर्माहट नहीं है। रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के बाद सामने आई एक छोटी-सी वीडियो क्लिप ने इस सवाल को फिर ताज़ा कर दिया।
कोहली ने मैदान पर सबकुछ सही किया। उन्होंने 135 रन की पारी खेली। वनडे करियर का 52वां शतक आया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए और सबसे ऊपर भारत ने जीत हासिल की। हालांकि, इसके बाद एक वीडियो ऐसा आया, जिससे ऐसा लग रहा कि टीम इंडिया में सबठीक नहीं।
जैसे ही कोहली ने अपनी ट्रॉफी ली और ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ने लगे, कैमरे ने दिखाया कि गौतम गंभीर उनके ठीक सामने खड़े थे लेकिन कोहली अपने फोन में व्यस्त रहे और सीधे ऊपर निकल गए। उन्होंने गंभीर को अनदेखा सा कर दिया। कुछ देर के लिए गंभीर लगातार विराट को देखते रहे लेकिन पूर्व कप्तान ने अपने हेड कोच को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
Kohli completely ignored Gambhir 😭pic.twitter.com/gaSKhatUOz
— Suprvirat (@Mostlykohli) December 1, 2025
कोहली ने गंभीर को किया नजरअंदाज
यह व्यवहार इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि मैच के दौरान दोनों के बीच पूरी गर्मजोशी देखने को मिली थी। विराट के शतक के बाद गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मॉर्नी मोर्केल ने खड़े होकर तालियां बजाईं और बाद में ड्रेसिंग रूम में गंभीर ने कोहली को गले भी लगाया। लेकिन चार घंटे बाद माहौल बिलकुल अलग दिखा।
गंभीर-कोहली के रिश्ते में खटास?
हाल दिनों में सोशल मीडिया पर कोहली–गंभीर के रिश्तों में तनाव की चर्चाएं तेज रही। कुछ फैन्स तो यहां तक कह रहे हैं कि गंभीर ही कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के पीछे हैं जबकि हकीकत इससे कहीं अलग हो सकती है। टीम इंडिया की हालिया टेस्ट नाकामी-पिछले सात में से 5 हार के बाद गंभीर को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद उनसे सख्त सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक BCCI न चाहे, मैं पद नहीं छोड़ूंगा।
विराट का शतक और रिकॉर्ड की बरसात
एक महीने बाद मैदान पर लौटे विराट ने पहली गेंद से ही दिखा दिया कि फॉर्म में लौटने के लिए उन्हें समय नहीं चाहिए। यह पारी कई मायनों में खास रही। ये विराट का 83वां इंटरनेशनल शतक।किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक-सचिन तेंदुलकर के 52 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं, कोहली को 70वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। रोहित शर्मा के साथ मिलकर 392 मुकाबले। इस जोड़ी ने द्रविड़–तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
भारत 3 और 6 दिसंबर को दो और वनडे खेलेगा,जिसके बाद टीम लगभग एक महीने की ब्रेक पर होगी। जनवरी में न्यूजीलैंड की सीरीज है। इस बीच चर्चा है कि विराट विजय हजारे ट्रॉफी खेल सकते हैं लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। फिलहाल,कोहली और गंभीर वाले वीडियो ने बहस को फिर गर्म कर दिया है कि क्या यह सिर्फ एक संयोग था या कुछ और?
