Virat Kohli: टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली देश छोड़कर गए? एयरपोर्ट पर अनुष्का के साथ हुए स्पॉट, फैंस बोले- रुला दिया

Virat Kohli: टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली देश छोड़कर गए? एयरपोर्ट पर अनुष्का के साथ हुए स्पॉट, फैंस बोले- रुला दिया
X
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ घंटे बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। कपल ने कैमरे के सामने मुस्कुरा कर पोज भी दिया, जो फैंस के लिए एक खास पल रहा।

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ ही घंटे बाद विराट कोहली अपनी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर टेस्ट से संन्यास की घोषणा करने वाले कोहली कुछ घंटे बाद पब्लिक में नजर आए। जहां कोहली के फैंस उनके फैसले से भावुक थे, वहीं विराट खुद एयरपोर्ट पर काफी हंसते-मुस्कुराते नजर आए, जो ये संकेत देता है कि उन्होंने अपने फैसले से एक सुकून पा लिया।

एयरपोर्ट के लिए विराट ने सफेद टी-शर्ट और बेज ट्राउज़र पहना, वहीं अनुष्का ने मल्टीकलर शर्ट और जींस में एकदम रिफ्रेशिंग लुक कैरी किया। हालांकि दोनों जल्दी में लग रहे थे, फिर भी उन्होंने रुककर पैपराज़ी के कैमरों के लिए पोज दिए, जो फैन्स के लिए एक प्यारा पल बन गया।


विराट ने अपने टेस्ट संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, '14 साल हो गए जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत की जर्सी पहनी थी। इस सफर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मुझे मजबूत बनाया, और जिंदगीभर के सबक दिए।' उन्होंने अपनी टेस्ट कैप नंबर #269 के साथ एक पुरानी फोटो भी साझा की। कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए।


विवाद के बाद फिर सुर्खियों में विराट

हाल ही में विराट एक विवाद में भी आ गए थे जब उन्होंने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर लाइक कर दिया था। सोशल मीडिया पर यह काफी चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद विराट और अनुष्का बेंगलुरु में भी एक साथ देखे गए, जहां अनुष्का ने कथित तौर पर विराट का हाथ नजरअंदाज कर दिया था। हालांकि इस बार मुंबई एयरपोर्ट पर कपल के बीच गर्मजोशी साफ दिखी।

क्या अगला पड़ाव फैमिली टाइम है?

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद माना जा रहा है कि विराट अब कुछ वक्त परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। विराट और अनुष्का ने फरवरी में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था, और ऐसे में अब यह फेज उनके लिए फैमिली टाइम का हो सकता है। अब जब कोहली ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है, तो क्या सीमित ओवर्स क्रिकेट में भी वो जल्द संन्यास लेंगे? यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के मन में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story