Virat Kohli: 'जब हर चौथे दिन दाढ़ी रंगनी पड़े तो...' टेस्ट से संन्यास को लेकर पहली बार बोले विराट कोहली

virat kohli odi retirement: विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल है, जिसके बाद उनके वनडे से संन्यास की बात उठ रही।
virat kohli on test retirement: करीब दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके विराट कोहली ने पहली बार इस फैसले पर खुलकर बात की। लंदन में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित ‘YouWeCan Foundation’ के एक चैरिटी इवेंट में कोहली मजाकिया अंदाज में नजर आए और इस मौके पर अपने संन्यास की वजह भी बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बताई।
मंच पर जब गौरव कपूर ने कोहली से टेस्ट संन्यास को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो समझ जाइए कि अब समय आ गया है।' इस जवाब ने वहां मौजूद सभी दिग्गजों, रवि शास्त्री, युवराज सिंह, केविन पीटरसन, क्रिस गेल और डैरेन गफ के चेहरे पर हंसी ला दी।
मई में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था ऐलान
कोहली ने 12 मई को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने लिखा था, 'मैंने टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया। अब वक्त है शुक्रिया कहने का।'
कोहली ने टेस्ट में 9 हजार से अधिक रन बनाए
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उनके नाम 30 शतक और 7 दोहरे शतक हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा। भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जिताने वाले पहले कप्तान भी कोहली ही रहे।
गिल को बताया 'स्टार बॉय'
कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने गिल को स्टार बॉय कहा और कहा कि वो भारत की अगली पीढ़ी के लिए बेहतरीन लीडर हैं।
युवराज से जुड़ी यादें भी साझा कीं
कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जब मैं टीम इंडिया में नया था, तब युवी, भज्जू पाजी और जहीर भाई ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। युवराज का कैंसर से लड़ाई लड़कर वापसी करना मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक रहा।'
विंबलडन में दिखे कोहली
इवेंट से पहले कोहली और अनुष्का को विंबलडन टेनिस मैच में देखा गया, जहां वे जोकोविच बनाम एलेक्स डी मिनौर मुकाबला देख रहे थे। कोहली की ये वापसी सिर्फ मंच पर नहीं, बल्कि उनके फैंस के दिलों में एक बार फिर से जोश भरने वाली रही।
