Virat Kohli: 'दाल-रोटी नहीं चलती...' कोहली के भाई ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले किसके लिए कहा ऐसा?

vikas kohli statement on virat kohli crictics
X
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट के भाई विकास ने आलोचकों पर पलटवार किया है। 
भाई विकास कोहली ने विराट के आलोचकों पर बिना नाम लिए हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की रोजी-रोटी विराट का नाम लिए बिना नहीं चलती है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बार फिर बहस तेज़ हो गई लेकिन इस बार मैदान के बाहर। विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन लोगों पर हमला बोला, जो उनके मुताबिक विराट का नाम लेकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखते। विकास का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और विराट के करियर फैसलों पर चल रही चर्चा फिर से ज़ोर पकड़ गई।

विकास कोहली ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ऐसा लगता है कि कुछ लोगों की दाल-रोटी बिना विराट कोहली का नाम लिए नहीं चलती। पोस्ट में किसी का ज़िक्र नहीं था, लेकिन इसके टाइमिंग को देखते हुए कई फैंस ने इसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की हालिया टिप्पणियों से जोड़ दिया।

दरअसल, मांजरेकर ने इसी हफ्ते विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर नाराज़गी जताई थी। उन्होंने कहा था कि विराट को लाल गेंद में अपना बेस्ट फॉर्म दोबारा पाने की कोशिश करनी चाहिए थी और इतनी जल्दी संन्यास नहीं लेना चाहिए था। यह बयान आते ही विराट के फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। ऐसे में विकास कोहली का पोस्ट कई लोगों को उस आलोचना का करारा जवाब लगा। हालांकि, इन तमाम चर्चाओं और आलोचनाओं से दूर विराट कोहली पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस किए हुए हैं।

37 साल के विराट इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शुरुआत रविवार को वडोदरा में होगी। विराट 7 जनवरी को वडोदरा पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ानी पड़ी।

फॉर्म की बात करें तो विराट इस समय शानदार लय में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ में उन्होंने 302 रन बनाए थे, जिसमें लगातार दो शतक शामिल थे। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी चुना गया था। इसके अलावा, लगभग 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में लौटे विराट ने वहां भी अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी।

अब टेस्ट और टी20 से दूरी बनाकर सिर्फ वनडे खेलने वाले विराट कोहली वडोदरा में नेट सेशन शुरू कर चुके हैं और उनका लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखना होगा। मैदान के बाहर शोर कितना भी हो, विराट का जवाब हमेशा की तरह बल्ले से आने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story