प्रेमानंद महाराज का असर: कोहली वृंदावन जाने के बाद बदल गए, खास मशीन के साथ हुए स्पॉट तो लोग बोले- अब बाबा बनोगे

virat kohli, virat kohli premanand maharaj, virat kohli jaap counter
X

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के बाद से ही विराट कोहली के हाथ में खास मशीन नजर आ रही।

Virat Kohli jaap counting machine: विराट कोहली टेस्ट से अचानक संन्यास के बाद संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे थे। इसके बाद से ही उनके हाथ में एक खास मशीन नजर आ रही। इसी वजह से अब लोग कहने लगे कि लगता है कि कोहली बाबा बनेंगे।

Virat Kohli jaap counting machine: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह मैदान नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है। इस वीडियो में कोहली को एक खास डिवाइस पकड़े देखा गया, जिसे कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने 'जाप काउंटर मशीन' बताया।

वीडियो में विराट कोहली कार से उतरते नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में बैग है और दूसरे हाथ में एक छोटी सी डिवाइस, जो दिखने में जाप काउंटर मशीन जैसी लग रही। यह मशीन आमतौर पर मंत्रों या प्रार्थनाओं की गिनती के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें एक बटन और एक स्क्रीन होता है, जो हर बार दबाने पर गिनती दिखाता है।

वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर धड़ाधड़ रिएक्शन आने लगे। एक यूज़र ने लिखा, 'विराट भाई, कहां आ गए क्रिकेट छोड़कर?'

वहीं एक अन्य ने मज़ाक में कहा, 'क्रिकेट छोड़ के बाबा बनेगा पक्का।' कुछ फैंस ने इसे 'क्यूट' बताया तो कुछ ने सवाल उठाया कि इसमें खास बात क्या है? जिस मशीन को कोहली इस्तेमाल करते दिखे, उसे डिजिटल जाप काउंटर कहा जाता है। ये एक सिंपल गैजेट है जो मंत्रों की गिनती करने में मदद करता है.

एक यूज़र ने पोस्ट किया, 'विराट ने अपने हाथ में जाप काउंटिंग मशीन पकड़ी हुई है, जो सबसे प्यारी चीज है जो आपने देखी होगी।' वहीं कुछ लोगों ने विराट की पर्सनल लाइफ में संभावित बदलाव और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव को लेकर भी बातें कीं।

इस चर्चा के बीच विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पोस्ट भी वायरल हो रही है। उन्होंने लिखा, '14 साल पहले जब पहली बार टेस्ट कैप पहनी थी, तब नहीं सोचा था कि ये सफर इतना गहरा होगा। ये फॉर्मेट मुझे लगातार आज़माता रहा, गढ़ता रहा और सिखाता रहा। सफेद कपड़ों में खेलना मेरे लिए बहुत पर्सनल अनुभव रहा।'

कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक की मदद से 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं। वह भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। उन्होंने भारत को सबसे अधिक 40 टेस्ट जिताए हैं। टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद अब फैंस उनकी अगली पारी पर नजर लगाए बैठे हैं- क्या कोहली अब मैदान से बाहर एक अलग किरदार में दिखेंगे?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story