virat kohli: कोहली क्या तेज गेंदबाजों से डर गए? संन्यास पर इंग्लैंड से कसा गया तंज- हम आपको दोष नहीं देते

virat kohli test retirement, greg chappell
X

virat kohli test retirement: ग्रेग चैपल ने बताया है कि विराट कोहली ने क्यों संन्यास लिया। 

virat kohli retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर के बीच इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से कोहली के रिकॉर्ड पर चुटकी ली।

virat kohli retirement: भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली के रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास की खबरों के बीच इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप ने सोशल मीडिया पर तंज कसा है। काउंटी चैंपियनशिप के एक्स अकाउंट से लिखा गया, 'हम आपको दोष नहीं देते।' इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों द्वारा बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते दिखाया गया।

दरअसल, कोहली ने BCCI को ये जानकारी दी है कि वो 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। ये फैसला भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद सामने आया।

कोहली का इंग्लैंड में रिकॉर्ड औसत रहा है। उन्होंने वहां 17 टेस्ट में 1096 रन बनाए हैं, औसत सिर्फ 33.21 रहा है। 2018 का दौरा ही इकलौता ऐसा रहा जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 593 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने थे। लेकिन 2020 के बाद से उनका टेस्ट फॉर्म लगातार गिरा है। पिछले 39 टेस्ट में उन्होंने केवल 2028 रन बनाए हैं, औसत गिरकर 30.72 हो गया है। 2024 से अब तक कोहली ने 11 मैचों में सिर्फ 440 रन बनाए हैं, औसत सिर्फ 23.15 रहा है।

2019 में जहां उनका टेस्ट औसत 54.97 था, वह अब घटकर 46.85 पर आ गया है। यही वजह है कि कोहली अब टेस्ट से दूरी बनाने की सोच रहे हैं। हालांकि, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोहली से बात कर उन्हें यह फैसला दोबारा सोचने को कहा है। बोर्ड को उम्मीद है कि कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज इतने अहम दौरे से पहले अपना मन बदल सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट से कोहली के संन्यास की खबर से फैन्स भी भावुक हो गए हैं लेकिन काउंटी चैंपियनशिप के इस मजाकिया तंज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या कोहली अपना फैसला बदलते हैं या क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मेट से अलविदा कह देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story