virat kohli: विराट कोहली ने अनजाने में ही टेस्ट से अचानक संन्यास का राज खोल दिया, एक कमजोरी ने कर दिया मजबूर

virat kohli
virat kohli test retirement: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बीच अचानक टेस्ट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह का तो खुलासा नहीं किया लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में कोहली ने अनजाने में ही सही शायद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का राज सबसे साझा कर दिया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में कोहली ने पहले ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसके बाद वही पुरानी गलती-ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाना, और विकेट के पीछे कैच आउट हो जाना।
कोहली टेस्ट क्रिकेट में भी यही बीते कुछ सालों से यही गलती कर रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 पारियों में 8 बार इसी तरह आउट हुए, और उनका आखिरी टेस्ट डिस्मिसल-स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैच, शायद वही पल था, जब उन्होंने अपने मन में ये सोच लिया था कि अब बहुत हुआ, बस अब संन्यास का समय आ गया है।
कोहली ने इंग्लैंड 2018 दौरे में इस कमजोरी पर काबू पाया था लेकिन उम्र के साथ रिफ्लेक्स कमजोर हुए और यह तकनीकी समस्या फिर सिर उठाने लगी। जैसे गांगुली की कमजोरी शॉर्ट बॉल थी, धोनी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते थे, वैसे ही कोहली की परेशानी ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद हैं। हालांकि, कोहली का जुनून और जज़्बा अभी भी ज़िंदा है, यह उनके हर जश्न और मैदान पर मौजूदगी में दिखता है। लेकिन अफसोस की बात है – टेस्ट में वो जुनून अब सिर्फ यादें बनकर रह जाएगा।
कोहली के पंजाब के खिलाफ ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कर उनके आउट होने के बाद यही कमेंट किए कि शायद कोहली को ये अंदाजा हो गया था कि अब वो अपनी इस कमजोरी को दूर नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
