Varun Aaron: लॉर्ड्स टेस्ट में कर रहे थे कॉमेंट्री, तभी भारत में लग गई लॉटरी, वरुण आरोन को इस टीम ने जोड़ा

varun aaron srh bowling coach
X

varun aaron srh bowling coach: वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बॉलिंग कोच बनाया। 

Varun Aaron bowling coach: पूर्व भारतीय पेसर वरुण आरोन लॉर्ड्स टेस्ट में कॉमेंट्री कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गुड न्यूज मिल गई और एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस पेसर को अपना बॉलिंग कोच बना लिया।

Varun Aaron SRH bowling coach: IPL 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया। आरोन को ये गुड न्यूज तब मिली, जब वो भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में कॉमेंट्री कर रहे। 35 साल के आरोन अगले सीजन से न्यूज़ीलैंड के जेम्स फ्रेंकलिन की जगह लेंगे, जो अब इस भूमिका से हट चुके।

वरुण आरोन के लिए यह कोचिंग की पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने जनवरी 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके बाद वे चेन्नई स्थित प्रतिष्ठित MRF Pace Academy में तेज गेंदबाज़ों के साथ सलाहकार की भूमिका में काम कर रहे थे। अब SRH के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनकर वे कोचिंग की मुख्यधारा में कदम रख रहे। इस स्टाफ का नेतृत्व डेनियल विटोरी कर रहे।

ऐसा रहा आरोन का करियर

वरुण आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगातार चोटों के चलते लंबा नहीं चल पाया। उनकी सबसे यादगार गेंद इंग्लैंड दौरे 2014 में आई, जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को बाउंसर पर घायल कर दिया था, जिससे ब्रॉड की नाक टूट गई थी और सर्जरी करानी पड़ी थी।

IPL में भी आरोन का सफर रोमांचक रहा

उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों का हिस्सा रहते हुए कुल 52 मैचों में 44 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट 8.93 रहा। 2022 में वे गुजरात टाइटन्स की टाइटल जीत वाली टीम का हिस्सा थे।

खेल विश्लेषक से कोच बनने तक

संन्यास के बाद आरोन ने बतौर क्रिकेट एनालिस्ट भी काम किया। अब कोचिंग की इस नई जिम्मेदारी में देखना दिलचस्प होगा कि वरुण एरॉन SRH के युवा गेंदबाजों के साथ कैसा तालमेल बिठाते हैं और टीम को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story