Vaibhav suryavanashi: तेरे साथ सेल्फी लूं?..यूएई के खिलाड़ी ने उकसाया तो वैभव ने कुछ यूं दिया जवाब, ठोके 171 रन

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में 171 रन की पारी खेली।
Vaibhav suryavanashi 171: 14 साल के भारतीय बैटर वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में फिर साबित किया कि क्यों उन्हें जूनियर क्रिकेट का सबसे रोमांचक खिलाड़ी माना जा रहा। वैभव ने यूएई के खिलाफ मैच में 95 गेंद में 171 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के मारे। शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरे सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी क्लीन हिटिंग से मैच को एकतरफा बना दिया।
वैभव जब 90 रन के पार थे तब यूएई के विकेटकीपर सालेह अमीन लगातार उन्हें उकसा रहे थे। 32वें ओवर में लेफ्ट-आर्म स्पिनर उद्दिश सूरी की गेंदों पर अमीन पीछे से चिल्ला रहे थे कि कम ऑन बॉयज 90 पर है, शतक नहीं लगेगा। कुछ देर तक वैभव ने इसे नजरअंदाज़ किया मगर आखिरकार उन्होंने पलटकर मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि तेरे साथ सेल्फी लूँ?
1⃣7⃣1⃣ runs
— BCCI (@BCCI) December 12, 2025
9⃣5⃣ deliveries
9⃣ fours
1⃣4⃣ sixes
Vaibhav Sooryavanshi sets the tone in style for India U19 with a whirlwind knock against UAE U19 🫡👏#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/DcbhMufAxn
वैभव का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मैदान में भी माहौल बदल गया। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरा किया और पूरे नियंत्रण में दिखे।
वैभव 171 रन बनाकर आउट हुए
171 रन बनाकर वैभव यूथ वनडे में दूसरे डबल सेंचुरियन बनने की राह पर थे। उन्हें सिर्फ 29 रन की ज़रूरत थे लेकिन एक गलत पैडल स्वीप ने उनकी बेमिसाल पारी का अंत कर दिया। हालांकि तब तक UAE पूरी तरह दबाव में आ चुका था और भारत मैच पर पकड़ बना चुका था।
वैभव सूर्यवंशी पहली बार सुर्खियों में IPL 2025 में आए थे, जब संजू सैमसन की जगह उन्हें खेलने का मौका मिला। 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला ही आईपीएल शॉट शार्दूल ठाकुर की गेंद को स्टैंड में भेजकर तहलका मचा दिया था।
उन्होंने उस सीज़न में 7 पारियों में 252 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक रिकॉर्डतोड़ शतक शामिल था। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में उनका शतक आईपीएल इतिहास में किसी भी भारतीय का सबसे तेज़ शतक बन गया और वे सबसे कम उम्र के T20 सेंचुरियन भी बने।
