Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्य की तरह चमके, 10 छक्के...13 चौके उड़ाए, यूथ वनडे का सबसे तेज शतक ठोका

vaibhav suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ सीरीज में 300 से अधिक रन ठोके।
Vaibhav Suryavanshi fastest youth odi century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव ने महज 52 गेंद में शतक ठोका। ये यूथ वनडे के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी है।
वैभव ने 78 गेंद में 143 रन की पारी खेली। इस पारी में वैभव ने 10 छक्के और 13 चौके मारे। वैभव की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 55 रन से हराया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/xD3TWqEMnz
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) July 5, 2025
सूर्यवंशी ने छुड़ाए इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के
14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी में कोई भी बेवजह का शॉट नहीं था-सिर्फ क्लीन टाइमिंग, पावर और परफेक्ट प्लेसमेंट। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान विहान मल्होत्रा ने भी 129 रन की क्लासिक पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी की और भारत को सिर्फ 27 ओवर में 233/1 तक पहुंचा दिया।
भारत की 363 रनों की पारी
भारत 400 से ज्यादा का स्कोर बना सकता था लेकिन इंग्लैंड ने वापसी करते हुए कुछ अहम विकेट चटकाए। जैक होम ने 4 विकेट और सेबास्टियन मॉर्गन ने 3 विकेट लेकर भारत को 363/9 पर रोक दिया।
फ्लिंटॉफ की शतकीय कोशिश
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। जो मोर्स (52) और बेन डॉकिंस (67) ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। लेकिन स्पिनर नमन पुष्पक ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
रॉकी फ्लिंटॉफ ने जरूर मोर्चा संभालते हुए 107 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। कप्तान थॉमस रिउ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। इसके बाद तीन लगातार रन आउट्स ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मल्होत्रा के डायरेक्ट हिट ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और 45.2 ओवर में पूरी टीम 308 पर सिमट गई।