India U19 Vs Australia U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काटा गदर, 6 छक्के ठोक खेली तूफानी पारी

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ अर्धशतक जमाया।
India U19 Vs Australia U19: भारतीय अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही। इसका दूसरा वनडे बुधवार को ब्रिसबेन में खेला गया। इस मुकाबले में भी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की गूंज सुनाई दी। वैभव ने पारी की शुरुआत करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। वो भले ही शतक से चूक गए लेकिन अपनी तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी।
वैभव सूर्यवंशी ने 68 गेंद में 70 रन की पारी खेली। इस पारी में वैभव ने 6 छक्के और 5 चौके मारे। यानी 70 में से 56 रन सिर्फ बाउंड्री से ही हासिल किए। पिछले वनडे में भी वैभव ने 38 रन बनाए थे। मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय अंडर-19 टीम को दूसरी गेंद पर ही झटका लग गया था। कप्तान आयुष म्हात्रे बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि, इसका वैभव पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने आक्रामक अंदाज में ही बल्लेबाजी जारी रखी।
दूसरे विकेट के लिए वैभव सूर्यवंशी ने विहान मल्होत्रा के साथ 117 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया। इस दौरान दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की और वैभव ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वो 70 रन के स्कोर पर यश देशमुख की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद विहान भी 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी भी 26 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 36 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन था।
अपनी 70 रन की पारी के दौरान वैभव ने पहली 41 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन ही जोड़े थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदला और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी और केवल 13 गेंद में 4 छक्के और 1 चौका जमाते हुए 31 रन ठोक डाले।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 यूथ वनडे में एक शतक और एक फिफ्टी की मदद से 355 रन बनाए थे।
