IND U19 vs MAL U19: मैच से पहले लिया था वैभव सूर्यवंशी से पंगा, अब बैटर ने 200 के स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी

Vaibhav suryavanshi IND U19 vs BAN U19 World cup 2026
X

vaibhav suryavanshi ने अंडर-19 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक ठोका। 

IND U19 vs MAL U19 Asia Cup 2025: मेंस अंडर-19 एशिया कप में भारत की टक्कर मलेशिया से हो रही। इस मुकाबले में भी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दमदार बल्लेबाजी की और महज 25 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 50 रन ठोक दिए।

IND U19 vs MAL U19 Asia Cup 2025: मेंस अंडर-19 एशिया कप में भारत का मुकाबला मलेशिया से हो रहा। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बोला। मैच से पहले मलेशिया के कप्तान डियाज पैट्रो ने चुनौती दी थी कि वो वैभव को ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं खेलने देंगे और उन्हें आउट करने का प्लान तैयार है। लेकिन, वैभव ने इस चुनौती की हवा निकाल दी। वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 25 गेंद में ही 200 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक ठोक दिया।

मलेशिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत को मलेशिया के खिलाफ तूफानी शुरुआत दिलाने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे आउट हो गए। पहले ओवर में 14 रन ठोकने के बाद आयुष बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। आय़ुष ने 7 गेंद में 14 रन बनाए।

आयुष के आउट होने के बाद भी वैभव ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 25 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। इस पारी के दौरान वैभव ने 3 छक्के और पांच चौके मारे। यानी वैभव ने बाउंड्री से ही 38 रन बटोर लिए। हालांकि, वैभव इसी स्कोर पर आउट भी हो गए। वैभव का विकेट मुहम्मद अकरम ने लिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे और स्कोर 96 रन था।

वैभव सूर्यवंशी ने अबतक अंडर-19 एशिया कप 2025 में तीन मैच खेले हैं और उन्होंने 75 के औसत और 178 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। वो एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में 171 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। इस पारी के दौरान वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके उड़ाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story