IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में डेब्यू पर मचाया कोहराम, चौके से ज्यादा छक्के उड़ाए, 252 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

vaibhav suryavanshi
X

vaibhav suryavanshi ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ मैच में 5 छक्के मारे। 

IND U-19 vs ENG U-19: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके उड़ाए।

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत की। पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को भारत ने 6 विकेट से हराया। इंडिया अंडर-19 टीम ने 175 रन के लक्ष्य को 24वें ओवर में हासिल कर लिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे के डेब्यू पर धमाकेदार पारी खेली। वैभव ने 19 गेंद में 48 रन कूटे। इस पारी में वैभव ने 5 छक्के और तीन चौके मारे।

वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मात्र 7.3 ओवर में 71 रन की साझेदारी की और फिर राल्फी अल्बर्ट की गेंद पर आउट हो गए। मैच के बाद सूर्यवंशी ने टीम के स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट मंगेश गायकवाड़ के साथ एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने फिल्म इकबाल का प्रेरणादायक गाना आशाएं भी गाया। सूर्यवंशी के आउट होने के बाद, विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 45 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 26 ओवर रहते ही मैच जीत लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया था और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यू सीजन में ही मेंस टी20 में सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 174 रन बनाए थे। डेब्यूटेंट इसहाक मोहम्मद ने 28 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली, जबकि रॉकी फ्लिंटॉफ ने 56 रन बनाए। लगातार ब्रेकथ्रू ने इंग्लैंड की पारी को पटरी से उतार दिया, जिससे इस जोड़ी को बहुत कम समर्थन मिला। भारत के स्पिनरों, मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान ने मिलकर पांच विकेट लिए और बीच के ओवरों में ब्रेक लगाए।

गेंदबाजों को अच्छी फील्डिंग का भी फायदा मिला, जिसमें एक रन-आउट और कुछ बेहतरीन कैच शामिल थे। इस सप्ताह की शुरुआत में लॉफबोरो में यंग लायंस इनविटेशनल इलेवन को 231 रनों से रौंदने के बाद भारत ने इस जीत को अपने दौरे पर शानदार प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story