india vs australia: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धूम-धड़ाका, खोल डाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के धागे, भारत भी जीता

india u19 vs australia u19 youth odi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली।
india u19 vs australia u19: भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मेजबान टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले वनडे को भारत ने 7 विकेट से जीता। 225 रन के टारगेट को भारत ने महज 3 विकेट खोकर 31वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की जीत में 14 साल के सलामी बैटर वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रोल रहा। वैभव ने एक बार फिर अपनी पावर हिटिंग का नमूना दिखाया।य़
वैभव पारी की शुरुआत करने उतरे तो अपने अंदाज में खुलकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ पहली ही गेंद से हमलावर नजर आए। उन्होंने जहां चाहा वहां मैदान में चौके और छक्के मारे। वैभव ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। वो 22 गेंद में 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए लेकिन 225 रन के टारगेट का पीछा कर रहे भारत को जैसी शुरुआत चाहिए थी, वो वैभव ने दी। वैभव ने हेडन सिलर और चार्ल्स लेचमंड के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और खूब रन बटोरे।
WELL PLAYED VAIBHAV SURYAVANSHI..!! 👏
— Sports Culture (@SportsCulture24) September 21, 2025
- Scored 38 runs off 22 balls.
- With 7 fours and 1 six. pic.twitter.com/Vq9HE5STlg
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष म्हात्रे (6) और विहान मल्होत्रा (9) जल्दी आउट हो गए थे। लेकिन, वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। भारत ने 100 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडु ने विकेट नहीं गिरने दिए। वेदांत ने 69 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं, अभिज्ञान ने 74 गेंद में 87 रन बनाए। भारत ने 30.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए लचमंड ने 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी जॉन जेम्स के नाबाद 77 रनों की बदौलत आगे बढ़ी, जिन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद निचले क्रम को संभाले रखा। हेनिल पटेल (3/38) और किशन कुमार (2/59) ने भारत की ओर से गेंदबाजी का नेतृत्व किया जबकि कनिष्क चौहान ने भी दो विकेट लिए। मेजबान टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन ही बना सकी।
सूर्यवंशी, आईपीएल डेब्यू के बाद से ही अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे का सबसे तेज शतक भी ठोका था।
