IND U19 vs ENG U19: ये वैभव नहीं रुकने वाला, फिर ठोकी रिकॉर्डतोड़ छक्कों के साथ फिफ्टी, 277 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

IND U-19 vs ENG U-19 highlights: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 31 गेंद में 86 रन ठोके।
IND U19 vs ENG U19 highlights: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ वनडे में 20 गेंदों में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने 31 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत को तीसरे मुकाबले में जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 268 रन पर रोका। जवाब में सूर्यवंशी की आतिशी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी।
वैभव ने की छक्कों की बरसात
सूर्यवंशी ने 6 चौके और 9 छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को चारों ओर दौड़ाया। उनकी बल्लेबाज़ी इतनी तूफानी थी कि जब वे आउट हुए, तब तक भारत महज आठ ओवर में 111 रन बना चुका था।
मल्होत्रा और चौहन ने दिलाई जीत
वैभव के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट जल्दी गंवाए लेकिन कनिष्क चौहन (43*) और आरएस अम्बरीश (31*) ने सातवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। टीम ने यह लक्ष्य 33 गेंदें शेष रहते हासिल किया। कप्तान कुंडू का बल्ला नहीं चला। इस मैच में कप्तान अभिज्ञान कुंडू जल्दी आउट हो गए लेकिन टीम को सूर्यवंशी ने नई ऊर्जा दी और इंग्लैंड को मैच में टिकने ही नहीं दिया।
इंग्लैंड की पारी में रीव का जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के थॉमस रीव ने 44 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाए, जिसमें एक ओवर में तीन चौके और एक छक्का शामिल था। भारत की ओर से चौहन ने 3 विकेट लिए और रन रोकने में अहम भूमिका निभाई। वहीं दीपेश देवेंद्रन, पुष्पक और अम्बरीश ने भी सधी हुई गेंदबाजी की।
सीरीज में भारत की बढ़त
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का चौथा मुकाबला अब निर्णायक बनता जा रहा है, जहां भारत इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा।
