ind vs pak final: तू मेरे जूते...वैभव सूर्यवंशी आउट होने पर भड़के, पाकिस्तानी गेंदबाज को दिखाया अपना जूता

ind vs pak final: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सिर्फ रन और विकेट तक सीमित नहीं रहा। मैदान पर भावनाएं भी पूरे उफान पर थीं। भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआत तो अच्छी दिलाई लेकिन वो जल्दी आउट हो गए। सूर्यवंशी के आउट होने के बाद ऐसे भड़के, जिसने मैच का माहौल और तनावपूर्ण बना दिया।
348 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत दबाव में थी लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने आते ही आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने महज 9 गेंदों में 24 रन ठोक दिए और लगा कि वह पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना देंगे। लेकिन यह पारी ज्यादा देर नहीं चल सकी। तेज गेंदबाज अली रज़ा की एक शॉर्ट गेंद पर वैभव ने शरीर से दूर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
Lafda between Vaibhav Suryawanshi and Ali Raza, Suryavanshi showing ali raza and porkies their right place.🤣🔥 #INDvsPAK pic.twitter.com/pspUjd50jD
— U’ (@toxify_vkf) December 21, 2025
वैभव आउट होने के बाद भड़के
वैभव के आउट होते ही पाकिस्तान के गेंदबाज अली रज़ा ने उन्हें तीखा सेंड-ऑफ दिया। यह वैभव को नागवार गुजरा। ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते वक्त युवा बल्लेबाज अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रज़ा और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर पलटकर कुछ कहा। इस दौरान वह जूते की ओर इशारा करते हुए भी नजर आए।
इस घटना ने मैदान पर मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उस वक्त भारत का स्कोर 49 रन पर 3 विकेट था और टीम पहले से ही मुश्किल में फंसी हुई थी। कप्तान का विकेट पहले ही गिर चुका था और रन रेट का दबाव लगातार बढ़ रहा था।
इससे पहले मैच में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। उन्होंने टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। समीर ने 113 गेंदों में 172 रन की शानदार पारी खेली और पाकिस्तान ने 50 ओवर में 347 रन पर 8 विकेट बनाए।
समीर मिन्हास ने हर भारतीय गेंदबाज पर हमला बोला लेकिन नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे किशन सिंह और दीपेश देवेंद्रन के खिलाफ वह खास तौर पर आक्रामक रहे। उनकी पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने 29वें ओवर में दीपेश की गेंद पर चौका लगाकर सिर्फ 71 गेंदों में शतक पूरा किया।
पाकिस्तान फाइनल में बांग्लादेश को सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहुंचा था और फाइनल में भी उसने भारत को शुरुआत से लय में नहीं आने दिया। वहीं भारत इस मुकाबले में अपना सातवां U-19 एशिया कप खिताब जीतने के इरादे से उतरा था, लेकिन शुरुआती झटकों और बढ़ते स्कोरबोर्ड दबाव ने बॉयज इन ब्लू को मुश्किल हालात में ला खड़ा किया और भारत ट्रॉफी गंवा बैठा।
