U19 World cup 2026: वैभव सूर्यवंशी का हैरतअंगेज बाउंड्री कैच, सूर्यकुमार यादव के फाइनल की याद दिला गया

वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार कैच लपका।
U19 World cup 2026: भारत अंडर-19 टीम के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की लेकिन इस जीत का सबसे यादगार पल रहा वैभव का बाउंड्री लाइन पर लिया गया लाजवाब कैच, जिसकी तुलना सीधे सूर्यकुमार यादव के टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल से की जाने लगी।
यह घटना पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। बांग्लादेश 166 रन के (DLS) लक्ष्य का पीछा करते हुए 129/5 पर था। गेंदबाजी कर रहे थे विहान मल्होत्रा और सामने थे सामिउन बासिर रातुल। रातुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला, जो सीधा बाउंड्री के पार जाता दिख रहा था। वहीं तैनात थे वैभव सूर्यवंशी। कद में लंबे नहीं होने के बावजूद उन्होंने शानदार टाइमिंग से गेंद पकड़ी। लेकिन जैसे ही एहसास हुआ कि उनका संतुलन बिगड़ रहा और वह बाउंड्री के बाहर जा सकते हैं, वैभव ने तुरंत दिमाग लगाया। उन्होंने गेंद को हवा में उछाला, खुद बाउंड्री के अंदर लौटे और फिर बड़ी सहजता से कैच पूरा किया।
यह नज़ारा देखकर दर्शक झूम उठे। इस कैच की तुलना फैंस ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में डेविड मिलर का कैच पकड़ने वाले सूर्यकुमार यादव से की।
भले ही सूर्यकुमार यादव का कैच थोड़ा ज्यादा मुश्किल था लेकिन दबाव के पल में वैभव की मौजूदगी और समझ ने सभी को प्रभावित किया। अगर मैच की बात करें तो ओवरकास्ट हालात में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने संयमित पारी खेलते हुए 67 गेंदों में 72 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 112 गेंदों पर 80 रन जड़े। दोनों ने मिलकर पारी को संभाला।
बारिश के चलते मैच 49 ओवर का हुआ और भारत 48.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गया। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा जोरदार अंदाज में शुरू किया और 20 ओवर में 102/2 पर डीएलएस स्कोर से आगे था। लेकिन यहीं से मैच पलट गया। विहान मल्होत्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 4 विकेट झटके। खीलन पटेल ने कप्तान अजीजुल हकीम (51) को आउट कर आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही और टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गई।
