WTC Points Table: भारत की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, जानें अब कौन टॉप पर

Updated World Test Championship Points Table
X

वेस्टइंडीज सीरीज जीत के बाद WTC Points table का क्या हाल है। 

WTC Points Table: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की। जीत के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक बढ़कर 52 हो गए।

WTC Points Table: दिल्ली की गर्मी और वेस्टइंडीज की जिद दोनों का सामना करते हुए टीम इंडिया ने एक बार फिर घरेलू मैदान पर अपनी बादशाहत साबित कर दी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो मैच की सीरीज़ 2-0 से जीत ली। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

भारत अब 52 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम का पॉइंट प्रतिशत 61.90 तक पहुंच गया है। हालांकि, यह बढ़त भारत को रैंकिंग में ऊपर नहीं ले जा सकी।

कौन है आगे WTC टेबल में?

ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर कायम है। कंगारू टीम ने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट जीते हैं और उनका पर्सेंटेज पॉइंट 100 है। वहीं श्रीलंका एक जीत और एक हार के साथ 66.67 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत तीसरे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

भारत ने घर में दोनों टेस्ट जीते

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने सिर्फ एक घंटे के अंदर लक्ष्य हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली। केएल राहुल ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली और साई सुदर्शन (39) के साथ 79 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

भारत ने 63/1 से आगे खेलना शुरू किया और 35.2 ओवरों में 121 रन का लक्ष्य पूरा किया। कप्तान शुभमन गिल (13) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (6)* ने अंत में नाबाद रहते हुए जीत सुनिश्चित की। वेस्टइंडीज के लिए रॉस्टन चेज़ ने दो विकेट झटके (2/36) लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।


दिल्ली टेस्ट खास रहा क्योंकि 2011 के बाद पहली बार भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट पांचवें दिन तक पहुंचा। हालांकि वेस्टइंडीज ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने अनुभव और धैर्य से मुकाबला खत्म किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story