U19 Asia Cup 2025: भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल बारिश में धुला तो कौन खेलेगा फाइनल? क्या हैं नियम

U19 Asia Cup 2025 india vs sri lanka semi final
X

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया। 

U19 Asia Cup 2025: बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल शुरू नहीं हो पाया। अगर मुकाबला रद्द होगा तो फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी।

U19 Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में अंडर-19 एशिया कप 2025 का सेमीफाइनल खेला जाना है। लेकिन, लगातार बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण टॉस तक नहीं हो सका। बारिश भले ही थम गई हो लेकिन आउटफील्ड में पानी जमा होने की वजह से खेल अबतक शुरू नहीं हो पाया है।

अंपायरों ने बार-बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन आउटफील्ड के कुछ हिस्सों में गीले पैच बने रहे। इसी वजह से मैच में लगातार देरी होती गई। अगर यह सेमीफाइनल मुकाबला रद्द कर दिया जाता है, तो टूर्नामेंट नियमों के मुताबिक भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि टीम इंडिया ग्रुप-ए में तीनों मैच जीतकर टॉप पर रही थी।

भारत अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेलेगा?

ठीक इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था, वह भी गीले आउटफील्ड के कारण प्रभावित हुआ है। अगर वह मैच भी नहीं हो पाता है, तो ग्रुप बी में टॉप पर रहने के कारण बांग्लादेश फाइनल में जगह बना लेगा। यानी मौसम खराब रहा तो एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच होगा।

भारत ग्रुप-ए में टॉप पर रहा था

ग्रुप स्टेज की बात करें तो भारत और बांग्लादेश दोनों ने अपने-अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीते। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो मुकाबले जीतकर ग्रुप रनर-अप के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

पाकिस्तान को भारत ने हराया था

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराया था। खासतौर पर मलेशिया के खिलाफ आखिरी मैच में भारत ने पूरी ताकत दिखाई थी।

इस मुकाबले में अभिज्ञान कुंडू ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन बनाए और भारत को 7 विकेट पर 408 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। जवाब में मलेशिया की पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई थी।

कुंडू 11वें ओवर में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए थे और अंत तक पारी को संभाले रखा। उनकी यह पारी यूथ क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियों में गिनी जा रही। हालांकि, इस डबल सेंचुरी को आधिकारिक यूथ वनडे का दर्जा नहीं मिला। आधिकारिक रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वान शाल्कविक के नाम है, जिन्होंने इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे।

इससे पहले 2012 में बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने कतर के खिलाफ 209 रन बनाए थे लेकिन उस मैच को भी आधिकारिक दर्जा नहीं मिला था। अब सबकी नजरें मौसम पर टिकी हैं। अगर बारिश ने और खेल बिगाड़ा, तो बिना खेले ही फाइनल की तस्वीर साफ हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story