AUS vs ENG Test: ट्रेविड हेड का शतक @69 , स्टार्क का 10 का दम; 2 दिन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को किया बेदम

ऑस्ट्रेलिय़ा ने महज 2 दिन में इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट में हराया।
AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेला गया पहला एशेज टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गया, वो भी ऐसे अंदाज में जिसकी किसी ने भी शायद ही कल्पना की थी। इंग्लैंड, जो दिन की शुरुआत मजबूत स्थिति में कर रहा था, पांच घंटे के भीतर ही पूरा खेल पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मुकाबला जीता।
इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर एक समय 1 विकेट पर 65 रन था और कुल लीड 105 रन की थी लेकिन यहां से पूरा खेल पलट गया। स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क ने मिलकर मध्य सत्र में इंग्लैंड को 9/99 पर समेट डाला। स्टार्क ने मैच में 10 विकेट लिए और जड़ से इंग्लैंड की उम्मीदें हिला दीं। 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया कि बाज़ी कैसे पलटती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ।
100 off just 69 balls! Travis Head, what an innings! #Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/oiV1QEneYp
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
ऑस्ट्रेलिय़ा ने 2 दिन में इंग्लैंड को हराया
हेड ने पारी की शुरुआत की और पूरा खेल ही बदल डाला। उन्होंने 36 गेंद में 50 और 69 गेंद में एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक डाला। वो 83 गेंद में 123 रन की पारी खेलकर आउट हुए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जिता दिलाने का काम कर गए। उस्मान ख्वाजा के चोटिल होने के कारण हेड ओपनिंग के लिए उतरे थे और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन लेंथ ही बिगाड़ दी।
10 wickets for the match!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
Magnificent, Mitch Starc.#Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/mMznMiumtS
हेड ने 69 गेंद में ठोका तूफानी शतक
हेड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को बेअसर करते हुए लगातार कवर और पॉइंट के ऊपर शानदार शॉट्स लगाए। मार्क वुड पर बाउंसरों को निर्भीकता से खींचा, स्टोक्स के एक ओवर में 4 चौके भी जमाए। डेब्यू कर रहे जेक वेदराल्ड ने 23 रन बनाए लेकिन हेड ने खेल को एकतरफा कर दिया। वे आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए थे, नतीजा पहले ही तय हो चुका था।
इंग्लैंड का मध्य सत्र में पतन
यह मैच तब पलटा जब इंग्लैंड 65/1 से अचानक 76/5 के स्कोर पर आ गय़ा। बोलैंड ने अपनी लंबाई में बदलाव कर डकैट, पोप और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा। स्टार्क ने जो रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड का दिल तोड़ दिया। स्टोक्स को उन्होंने 11वीं बार टेस्ट में आउट किया। जेमी स्मिथ और गस एटकिंसन ने थोड़ी देर संघर्ष किया लेकिन डॉगेट ने अपनी डेब्यू पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को 133 पर रोक दिया।
WHAT A RIDICULOUS TAKE! Mitchell Starc sends Zak Crawley off for a pair! #Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/1cg8PtLzx4
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 22, 2025
स्टार्क ने पहली पारी में भी कहर बरपाया था-7/58, और दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही क्रिकेट इतिहास का दुर्लभ क्षण बना- इंग्लैंड की पहली तीनों पारी की ओपनिंग साझेदारियां-0 रन। ज़ैक क्रॉली दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए, और इंग्लैंड कभी भी सही ताल पकड़ नहीं पाया।
ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी
स्टंप्स उखड़ने, बल्लों के किनारे लगने और पर्थ की उछाल भरी पिच पर अनिश्चित बाउंस के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अवसर तलाशे और इंग्लैंड को उसी अंदाज़ में मात दी, जैसे इंग्लैंड खुद देना चाहता था, तेज, आक्रामक और बैजबॉल वाले अंदाज में।
