TNPL 2025: कॉमेडी ऑफ एरर! एक गेंद में 3 बार रन आउट होने से बचा बैटर, अश्विन भी गुस्से में देखने के अलावा कुछ न कर पाए

madurai panthers vs dindigul dragons
TNPL Run out comedy: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चर्चा में आ गए। शनिवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और सिचेम मदुरै पैंथर्स के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने फैन्स को हंसी में लोटपोट कर दिया, लेकिन अश्विन को गुस्से से भर दिया।
घटना मदुरै की पारी की दूसरी आखिरी गेंद पर हुई। बल्लेबाज़ गुरजपनीत सिंह ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट खेला, जहां अश्विन फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने तेजी से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन वह सही तरीके से कलेक्ट नहीं हुआ। इस चूक का फायदा उठाकर बल्लेबाज़ों ने एक और रन चुरा लिया।
इसके बाद शुरू हुआ कॉमेडी ऑफ एरर का दौर। शॉर्ट मिडविकेट से दूसरा थ्रो सीधे स्ट्राइकर एंड पर फेंका गया, लेकिन वह भी निशाना चूक गया, जिससे बल्लेबाज़ तीसरा रन भी आराम से पूरा कर गए। तीसरी कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन से थ्रो किया गया लेकिन वो भी निशाने से चूक गया। हालांकि इस बार बल्लेबाज़ों ने और रन लेने का जोखिम नहीं उठाया।
Run out ❌
— TNPL (@TNPremierLeague) June 14, 2025
Dodge ball ✅@TNCACricket #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/eKA9jM2VgL
यह पूरी घटना मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की लापरवाही को उजागर करती है। अश्विन इस पर बुरी तरह भड़क उठे और मैदान पर खड़े होकर निराशा में अपने साथियों की तरफ देखने लगे। फैन्स के लिए यह ट्रिपल रन-आउट मिस वाला सीन सोशल मीडिया पर मज़ेदार बन गया लेकिन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए यह बिल्कुल भी मज़ाक की बात नहीं थी। उनके लिए यह टीम की प्रोफेशनलिज़्म की कमी थी।
TNPL 2025 में यह अश्विन का पहला बड़ा ड्रामा नहीं है। इससे पहले, आई ड्रीम तिरुपुर तमिझांस के खिलाफ मैच में उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, जिस पर उन्होंने गुस्से में अपने पैड पर बल्ला मारा और डगआउट लौटते वक्त अंपायर पर भी नाराजगी जाहिर की। इस व्यवहार पर उन्हें बाद में जुर्माना भी भरना पड़ा।
जैसे-जैसे TNPL आगे बढ़ रहा है, फैन्स की निगाहें अब अश्विन पर हैं। देखना होगा कि उनका ये जोश और जुनून आने वाले मुकाबलों में टीम को मजबूती देगा या फिर ऐसे ही ड्रामे और देखने को मिलेंगे।