county cricket: इंग्लैंड में रोहित के चहेते का बजा डंका, शतक पर शतक ठोक रहा, टीम इंडिया में एंट्री होगी?

Tilak varma century: तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट के तीसरे मैच में दूसरा शतक जमाया।
tilak varma century in county cricket: भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का इंग्लैंड में डंका बज रहा। तिलक ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में अपने तीसरे मैच में दूसरा शतक जमाया है। हैंपशर की ओर से खेलते हुए तिलक ने नॉटिंघमशर के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीसरे मैच में दूसरा शतक है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से हैम्पशर को फॉलोऑन से बचने की उम्मीद मिली और मुकाबला अब ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा।
578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में जब हैम्पशर मुश्किल में थी, तब तिलक वर्मा ने मैदान पर उतरकर मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने पहले निक गबिन्स के साथ 42 रन, फिर बेन ब्राउन के साथ 58 रन और आखिर में फेलिक्स ऑर्गन के साथ 126 रनों की साझेदारी की। ऑर्गन दिन के अंत में 71 रन बनाकर नाबाद रहे।
तिलक का तीसरे मैच में दूसरा शतक
तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी में परिपक्वता और संयम साफ नजर आया। उनकी ड्राइव्स, फुटवर्क और स्ट्रोकप्ले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही। काउंटी चैंपियनशिप के आधिकारिक एक्स हैंडल से उनकी पारी की क्लिप वायरल हो रही।
Tilak Varma doing what he does best. The highlights of his classy century against Nottinghamshire pic.twitter.com/bjFDBo5zUB
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 25, 2025
22 साल के तिलक वर्मा फिलहाल 79 के औसत से रन बना रहे, जो इंग्लिश कंडीशन्स में किसी भी बल्लेबाज के लिए कमाल की बात है। अभी तक वे भारत के लिए 4 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे। काउंटी में उनका ये शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचेगा।
हैम्पशर के लिए ये पारी न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर मददगार रही, बल्कि टीम की मनोबल को भी ऊंचा किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तिलक का ये प्रदर्शन उन्हें जल्दी ही टेस्ट कैमप भी दिला सकता है। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2025 में 16 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए थे।
