ind vs eng: टीम इंडिया के साथ लॉर्ड्स टेस्ट में हुई बेईमानी? मैच रैफरी तक पहुंची बात

India vs England ball controversy
X

India vs England ball controversy: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ज्यादा पुरानी गेंद मिली थी। 

india vs england lords test ball change controversy: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बॉल चेंज प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं। खासतौर पर लॉर्ड्स टेस्ट में। इस मुकाबले के दौरान 10 ओवर के बाद बदली गई गेंद की जगह भारतीय टीम को 30 से 35 ओवर पुरानी गेंद थमा दी गई थी।

india vs england lords test ball change controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज में विवादों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही। अब ओवल टेस्ट से पहले बॉल चेंज करने के प्रोटोकॉल को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। टीम इंडिया ने गेंद बदलने के दौरान अंपायर के रवैये पर नाराजगी जताई है और मामला मैच रैफरी तक पहुंचा है। ये पूरा मामला लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट से जुड़ा है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान मेहमान टीम को तब बड़ा झटका लगा था, जब सिर्फ 10 ओवर बंद ही गेंद की शेप बिगड़ गई थी। नियमों के मुताबिक, अगर गेंद बदलनी होती है तो उसकी रिप्लेसमेंट भी उतनी ही ओवर पुरानी बॉल से होनी चाहिए। लेकिन यहां मामला कुछ और ही था।

अब बॉल चेंज पर बढ़ा विवाद

टीम इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'हमसे कहा गया कि अंपायर के पास 10 ओवर पुरानी कोई गेंद स्टॉक में नहीं है, इसलिए हमें 30-35 ओवर पुरानी गेंद दी गई। ये उस समय हमारे लिए नुकसानदेह साबित हुआ क्योंकि पुरानी बॉल से स्विंग और बाउंस दोनों ही कम हो जाते हैं।'

भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में ज्यादा पुरानी गेंद मिली थी

टीम ने जब गेंद को बदलने की मांग की थी, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें वही बॉल वापस दी जाए जो 10 ओवर खेली जा चुकी थी। लेकिन अंपायर ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

मैच रैफरी तक पहुंचा मामला

टीम अधिकारी ने आगे कहा, 'जब मैच के दौरान गेंद बदली जाती है, तो खिलाड़ियों को नहीं बताया जाता कि वो कितनी ओवर पुरानी होगी। अगर हमें बताया गया होता कि नई बॉल 30-35 ओवर पुरानी है, तो हम पुरानी डिफॉर्म बॉल से ही खेलना पसंद करते। ICC को इस पर ध्यान देना चाहिए और नियम में बदलाव लाना चाहिए।'

इस टेस्ट मैच में हालात तब और गंभीर हो गए जब इंग्लैंड की पहली पारी में 5 बार गेंद बदली गई। भारत की दूसरी नई गेंद को भी दूसरे दिन पर महज़ 10.2 ओवर बाद बदलनी पड़ी थी, जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल नाराज दिखे थे।

ऋषभ पंत ने भी इस मुद्दे पर खुलकर कहा था कि बॉल बार-बार आउट ऑफ शेप हो रही है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। ये काफी इरिटेटिंग है क्योंकि हर बॉल का बिहेवियर अलग हो जाता है। अब देखना होगा कि क्या आईसीसी इस मुद्दे पर संज्ञान लेता है या यह विवाद और गहराता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story