wtc final: टीम इंडिया के कारण ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली लॉर्ड्स स्टेडियम में एंट्री, फाइनल से पहले विवाद

team india lords training controversy
X
भारत को लॉर्ड्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने को मिला जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेनिंग की मंजूरी नहीं मिली। 
wtc final: ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में अभ्यास करने से रोका गया जबकि भारत को उसी दिन वहां ट्रेनिंग की इजाजत मिली। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इस फैसले ने सवाल खड़े किए हैं।

wtc final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से ठीक 4 दिन पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस की अनुमति नहीं मिली। जबकि, इसी दिन भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में अपना ट्रेनिंग सेशन किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में टीम को शनिवार, 8 जून को ट्रेनिंग के लिए 3 घंटे की यात्रा करनी पड़ी क्योंकि लॉर्ड्स स्टाफ ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि मैदान उपलब्ध नहीं है। लेकिन बाद में सामने आया कि भारतीय टीम को वहीं ट्रेनिंग की इजाजत दी गई थी।

शुभमन गिल की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने शनिवार को लॉर्ड्स पर अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। हालांकि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा, लेकिन टीम पहले ही पहुंच गई है ताकि माहौल के मुताबिक खुद को ढाल सकें। लॉर्ड्स में अभ्यास से मना करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया को रविवार को ट्रेनिंग की इजाजत मिली। टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल की तैयारी में जुट गई।

पैट कमिंस ने ट्रेनिंग का मौका मिलने पर कहा, 'मुझे लगता है कि आज सुबह स्टेडियम का ये सबसे अच्छा संस्करण है। यहां कोई नहीं है, जो बहुत अच्छी बात है। मुझे यकीन है कि इस बार ये ज्यादा बेहतर होगा।'

ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर है। उन्होंने 2023 में भारत को हराकर पहली WTC ट्रॉफी जीती थी। वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है और कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में चुनौतीपूर्ण टीम के तौर पर उतर रहा।

भारत को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे वह इस बार WTC फाइनल में जगह नहीं बना सका। हालांकि अब टीम इंग्लैंड के खिलाफ नई शुरुआत के लिए तैयार है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन के संन्यास के बाद भारत ने एक नई टीम तैयार की है। जसप्रीत बुमराह की वापसी गेंदबाजी को मजबूती देती है, जबकि बल्लेबाजी में कई नए चेहरे नजर आएंगे।

साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है, वहीं करुण नायर ने सात साल बाद टीम में वापसी करते हुए इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक जड़ा। केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story